Stock Market Closed / जोरदार गिरावट के साथ शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स 1024 अंक टूटकर 58 हजार के नीचे, निफ्टी 300 अंक फिसला

सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और दिनभर गिरावट में ही कारोबार करता रहा। बाजार के दोनों इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी पूरे दिन लाल निशान पर नजर आए और अंत में गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 1024 अंक फिसलकर 58 हजार के नीचे आ गया और 57,621 के स्तर पर बंद हुआ।

Vikrant Shekhawat : Feb 07, 2022, 04:09 PM
सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और दिनभर गिरावट में ही कारोबार करता रहा। बाजार के दोनों इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी पूरे दिन लाल निशान पर नजर आए और अंत में गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 1024 अंक फिसलकर 58 हजार के नीचे आ गया और 57,621 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी भी 303 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ 17,300 से नीचे आकर 17,213 के स्तर पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स 1400 अंक तक टूटा

इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 92 अंक टूटकर 58,552 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी ने 25 अंक फिसलकर 17,491 के स्तर पर शुरुआत की थी। कारोबार शुरू होने के बाद से ही इसमें  गिरावट बढ़ती गई। दोपहर 2 बजे तक के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1400 अंकों की गिरावट आई थी और यह फिसलकर 57,336 के स्तर पर तक लुढ़क गया था। इसके साथ ही एक झटके में निवेशकों को तीन लाख करोड़ रुपये का चूना लग  गया। कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक और एल एंड टी के शेयर 3-3 फीसदी तक टूट गए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 3 स्टॉक बढ़त में, जबकि 27 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। 

शुक्रवार को भी आई थी गिरावट

एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने भी सोमवार को जबरदस्त गिरावट देखी दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 333 अंक से ज्यादा टूटकर 17,183 का निचला स्तर भी छुआ। गौरतलब है कि बीते कारोबारी सप्ताह केआखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुलाकर दिन भर के कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 143 अंक टूटकर 58,644 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 43 अंक की गिरावट के साथ 17,516 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि बीते चार दिनों से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है।