Viral News / सामने से आ रही थी ट्रेन, पटरी के बीच से स्कूटर निकाल रहा था शख्स और फ‍िर...

गुजरात के जामनगर से एक चौंकाने वाला वीड‍ियो सामने आया है जो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक शख्स का स्कूटर रेलवे की पटरी पर फंस जाता है और बाहर नहींं न‍िकल पाता तो शख्स की जान पर बन आती है। जामनगर में रेलवे लाइन को युवा अपने स्कूटर के साथ क्रॉस करने का प्रयास करता है लेकिन अचानक ट्रेन सामने से आती है।

Vikrant Shekhawat : Jun 11, 2021, 06:58 AM
गुजरात के जामनगर से एक चौंकाने वाला वीड‍ियो सामने आया है जो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक शख्स का स्कूटर रेलवे की पटरी पर फंस जाता है और बाहर नहींं न‍िकल पाता तो शख्स की जान पर बन आती है।  जामनगर में रेलवे लाइन को युवा अपने स्कूटर के साथ क्रॉस करने का प्रयास करता है लेकिन अचानक ट्रेन सामने से आती है।

युवक स्कूटर को रेलवे पटरी से बाहर न‍िकालने की लाख कोश‍िश करता है लेक‍िन बाहर नहीं न‍िकाल पाता।

आखिरी वक्त तक वो खुद की जान पर खेल स्कूटर न‍िकालने का प्रयास करता है। जब स्कूटर पटरी से बाहर न‍िकालने का अंत‍िम प्रयास भी व‍िफल हो जाता है और ट्रेन ब‍िल्कुल नजदीक आकर कुछ ही सेकंड में उसे कुचलने वाली होती है, तभी वह स्कूटर छोड़ कर दूसरी तरफ कूद जाता है। 

पटरी पर पड़े स्कूटर को ट्रेन अपने साथ क़रीबन 100 मीटर से भी ज़्यादा खींच कर ले जाती है। उसके बाद ट्रेन रुक जाती है। इस घटना का वीड‍ियो जब सोशल मीड‍िया पर अपलोड किया गया तो खूब वायरल हो गया।