Chhattisgarh / दो बच्चों के साथ मार्केट से वापस घर जा रही थी महिला, जशपुर में नाले में बहकर मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पंडरापाठ क्षेत्र का भड़िया साप्ताहिक बाजार से घर लौट रही एक महिला अपने दो बच्चों के साथ तेज बहाव के नाले में बह गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी। महिला सरगुजा जिले में लुंड्रा ब्लॉक के सरईपानी गांव की निवासी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की सूचना के बाद पुलिस के गोताखोरों की टीम ने आज पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बरामद कर लिया है।

Vikrant Shekhawat : Jun 26, 2022, 06:26 PM
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पंडरापाठ क्षेत्र का भड़िया साप्ताहिक बाजार से घर लौट रही एक महिला अपने दो बच्चों के साथ तेज बहाव के नाले में बह गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी। महिला सरगुजा जिले में लुंड्रा ब्लॉक के सरईपानी गांव की निवासी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की सूचना के बाद पुलिस के गोताखोरों की टीम ने आज पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बरामद कर लिया है। मृतक सुमित्रा बाई (35) और उसके दो बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया है। 


लंबे समय से हो रही है नाले पर पुल बनाने की मांग

भड़िया गांव के सरपंच धनंजय यादव ने बताया कि यहां मुख्य मार्ग पुल विहीन नाला है। कल शाम तेज बारिश हो जाने से यह नाला उफान पर था, जिसको पार करते समय संतुलन खो देने से पहाड़ी कोरवा महिला अपने दोनों बच्चों के साथ बह गयी। इस नाले पर लम्बे समय से पुल बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन पुल के अभाव के कारण यहां कई बार हादसे हो चुके हैं।