AMAR UJALA : Apr 02, 2020, 06:10 PM
मुंबई के नुक्कड़ों और चौराहों पर एक कलाकार इन दिनों झोले में बिस्कुट समेटे कुत्तों को तलाशता आपको नजर आ सकता है। जैसे ही 10-12 कुत्ते इकट्ठा हुए कि वह साथ लाया खाना वहीं सड़क पर एक बरसाती बिछाकर उसपर परोस देता है। लॉक डाउन के बाद से ही मुंबई के कुत्तों और कबूतरों को खाने की काफी किल्लत हो रही है।
मुंबई में इन दिनों लोग या तो अपनी खिड़कियों पर अटके रहते हैं या बालकनियों में बैठे दिखते हैं। सूनी सड़कों से गुजरते वाहनों को लेकर उन्हें कोफ्त भी होती है कि चंद लोग लॉकडाउन की गंभीरता ही नहीं समझ रहे। तो कभी एक कलाकार को देख उनका चेहरा खिल भी उठता है। ये कलाकार है मनित जौरा जो इन दिनों सीरियल कुंडली भाग्य में ऋषभ के किरदार में नजर आ रहे हैं।कोविड-19 के असर को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान मनित जौरा एनिमल्स मैटर टू मी (एएमटीएम) के सहयोग से कुत्तों को खाना खिला रहे हैं। सरकार के बताए दिशानिर्देशों का पालन करने के साथ साथ उन्होंने पूरे शहर में घूमने के लिए मुंबई पुलिस से इसकी अनुमति भी ली है। वह कहते हैं, "जानवर हमारे समाज का उतना ही हिस्सा हैं, जितना कि हम हैं। पालतू पशु अपनी सारी जिंदगी इंसानों के आस-पास रहते हैं। लेकिन जो बाहर हैं, वे भूखे यहां-वहां भटक रहे हैं। मैं एएमटीएम का आभारी हूं कि उन्होंने इस स्थिति की गंभीरता को समझा और इस अभियान का समर्थन किया।" मनित ने अपने घर पर भी एक कुत्ता पाला हुआ है।
मुंबई में इन दिनों लोग या तो अपनी खिड़कियों पर अटके रहते हैं या बालकनियों में बैठे दिखते हैं। सूनी सड़कों से गुजरते वाहनों को लेकर उन्हें कोफ्त भी होती है कि चंद लोग लॉकडाउन की गंभीरता ही नहीं समझ रहे। तो कभी एक कलाकार को देख उनका चेहरा खिल भी उठता है। ये कलाकार है मनित जौरा जो इन दिनों सीरियल कुंडली भाग्य में ऋषभ के किरदार में नजर आ रहे हैं।कोविड-19 के असर को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान मनित जौरा एनिमल्स मैटर टू मी (एएमटीएम) के सहयोग से कुत्तों को खाना खिला रहे हैं। सरकार के बताए दिशानिर्देशों का पालन करने के साथ साथ उन्होंने पूरे शहर में घूमने के लिए मुंबई पुलिस से इसकी अनुमति भी ली है। वह कहते हैं, "जानवर हमारे समाज का उतना ही हिस्सा हैं, जितना कि हम हैं। पालतू पशु अपनी सारी जिंदगी इंसानों के आस-पास रहते हैं। लेकिन जो बाहर हैं, वे भूखे यहां-वहां भटक रहे हैं। मैं एएमटीएम का आभारी हूं कि उन्होंने इस स्थिति की गंभीरता को समझा और इस अभियान का समर्थन किया।" मनित ने अपने घर पर भी एक कुत्ता पाला हुआ है।