Zee News : Aug 09, 2020, 12:47 PM
बॉलीवुड डेस्क | दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट लगातार गहराता जा रहा है। किसी को नहीं पता की इस संकट का अंत कब और कैसे होगा। कोरोना वायरस नाम की बीमारी ने जहां कई लोगों को अपनी चपेट में लिया है, तो वहीं बॉलीवुड सितारे भी इससे अपने आप को नहीं बचा पाए। इस बीमारी ने आम से लेकर खास सबको परेशान किया है। हालांकि राहत की बात ये है कि इन सितारों ने आखिरकार इस बीमारी को मात दे दी और दोबारा सेहतमंद होकर घर लौट आए हैं। जानिए कौन हैं वो सितारे....अमिताभ बच्चनमहानायक अमिताभ बच्चन भी कोरोना वायरस से ग्रसित थे, इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी। लंबे इलाज के बाद आखिरकार वह ठीक होकर घर लौट आए।अभिषेक बच्चनअमिताभ बच्चन के बाद अब उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना वायरस से जंग जीतकर लौट आए हैं।ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चनइससे पहले ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना वायरस का शिकार हुई थी। दोनों ने कोरोना को मात दी और सेहतमंद होकर घर लौट आए।पार्थ समथानटीवी स्टार पार्थ समथान भी कोरोना वायरस का शिकार हुए थे और ठीक होकर दोबारा टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' की शूटिंग शुरू कर चुके है।कनिका कपूरसिंगर कनिका कपूर देश की पहली बॉलीवुड सेलेब थी जिन्हें कोरोना वायरस हुआ था।करीम मोरानीफिल्म निर्माता करीम मोरानी भी कोरोना वायरस का शिकार हुए थे, जो अब ठीक हो चुके हैं।शजा मोरानीकरीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी भी कोरोना वायरस की जंग जीत चुकी है।जोया मोरानीकरीम मोरानी की बेटी जोया मोरानी भी कोरोना वायरस की जंग जीत चुकी है।