Vikrant Shekhawat : Sep 27, 2020, 03:51 PM
Sports: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशल सीरीज खेल रही है। तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान टीम ने जीत हासिल कि जिसमे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने 16.4 ओवरों में 129/2 रन बनाए और मैच 8 विकेट जीता। रविवार को ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर खेला गया मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हीली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की वजह से यादगार बन गया।
🚨 Stat alert 🚨
— ICC (@ICC) September 27, 2020
Alyssa Healy has surpassed MS Dhoni's record of most dismissals by a wicket-keeper in T20Is 🔥
Healy ▶️ 92
Dhoni ▶️ 91#AUSvNZ pic.twitter.com/7OrqmR0vAo
30 साल की एलिसा हीली ने इस मैच में विकेट के पीछे दो शिकार कर महेंद्र सिंह धोनी के टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शिकार करने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। धोनी के 91 शिकार में 57 कैच और 34 स्टंपिंग शामिल हैं। हीली ने महिला टी20 इंटरनेशन में धोनी को पीछे छोड़ते हुए अपने 92 शिकार पूरे कर लिये। इतना ही नहीं, हीली ने विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के धोनी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। हीली का यह 99वां मैच था। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी ने 98 टी20 इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया थाGeorgia Wareham picks up her third wicket at AB Field!
— Australian Women's Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) September 27, 2020
NZ 6-99 after 15: https://t.co/7UuwK2DVHE #AUSvNZ pic.twitter.com/2mW8qaTU44