Multibagger Stock / देश के इस बड़े प्राइवेट बैंक ने 36 हजार को बनाया एक करोड़,दिया छप्पर फाड़ रिटर्न!

शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. हालांकि इसके बावजूद लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पीछे नहीं हटते हैं. वहीं शेयर बाजार में निवेशकों को कभी फायदा तो कभी नुकसान होता रहता है. बाजार में कई सारे ऐसे शेयर भी हैं जिन्होंने निवेशकों को एक तरफा मुनाफा कमाकर दिया है. वहीं ऐसे शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने से लोगों को बेहतर कमाई भी हुई है. इसमें एक बैंकिंग शेयर भी शामिल है

Share Price: शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. हालांकि इसके बावजूद लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पीछे नहीं हटते हैं. वहीं शेयर बाजार में निवेशकों को कभी फायदा तो कभी नुकसान होता रहता है. बाजार में कई सारे ऐसे शेयर भी हैं जिन्होंने निवेशकों को एक तरफा मुनाफा कमाकर दिया है. वहीं ऐसे शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने से लोगों को बेहतर कमाई भी हुई है. इसमें एक बैंकिंग शेयर भी शामिल है, जिसने अपने निवेशकों को दमदार प्रॉफिट दिया है.

प्राइवेट बैंक

हम बात कर रहे हैं  एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की. पिछले 22 सालों में एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने निवेशकों को बंपर कमाई का मौका दिया है. साथ ही लोगों का एचडीएफसी बैंक में काफी ज्यादा भरोसा है. फिलहाल एचडीएफसी बैंक की गिनती भारत के बेहतर प्राइवेट बैंकों में की जाती है. करोड़ों लोगों के अकाउंट इस बैंक में हैं और लोग इस बैंक से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भी काफी जुड़े हुए हैं.

स्प्लिट भी हुआ

अगर एचडीएफसी बैंक के शेयर पर गौर किया जाए तो बैंक का शेयर वर्ष 2011 और 2019 में स्प्लिट भी हुआ है. इसके बावजूद शेयर हमेशा ऊपर की तरफ ही बढ़ा है. वहीं अगर वर्तमान समय के हिसाब से बात की जाए तो एक जनवरी 1999 को HDFC Bank के शेयर की कीमत 5.52 पैसे थी. वहीं अब ये शेयर 1300 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है और 1700 रुपये से ज्यादा का हाई भी लगा चुका है. 

इतना लगाया हाई

फिलहाल एचडीएफसी बैंक के शेयर का ऑल टाइम हाई और 52 वीक हाई प्राइज 1725 रुपये है. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 1271 रुपये है. ऐसे में अगर किसी ने साल 1999 में इस शेयर की 6000 क्वांटिटी सिर्फ 6 रुपये में खरीदकर 36000 रुपये का निवेश किया होता तो आज के वक्त में उसे करोड़ों रुपये का मुनाफा मिलता है.

करोड़ों का मुनाफा

वहीं अगर 6 रुपये में खरीदे गए 6000 शेयर 1725 रुपये में भी बेचे जाते तो निवेशक के लगाए हुए 36,000 रुपये 22 वर्षों में ही 1,03,50,000 रुपये बन चुके होते. वहीं अगर इन्हीं 6000 शेयरों को 1350 रुपये के भाव पर भी बेचा जाता तो भी 81 लाख रुपये का रिटर्न हासिल होता. ऐसे में माना जा सकता है कि लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल किया है.