Top five most expensive Indian buys in IPL auction: आईपीएल 2023 के लिए मिनी आक्शन कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. बता दें कि इस बार के ऑक्शन में 30 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 87 खाली स्थानों के लिए 405 क्रिकेटरों पर बोली लगाई जाएगी. आईपीएल इतिहास में क्रिस मॉरिस सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हए हैं तो वहीं युवराज सिंह भारत की ओर से ऑक्शन के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. ऐसे में ऑक्शन से पहले जानते हैं उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिनपर ऑक्शन में भरपूर पैसे बरसे हैं. ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ीयुवराज सिंह- दिल्ली डेयरडेविल्स (2015) 16 करोड़ (160 मिलियन)इशान किशन- मुंबई इंडियंस (2022) 15.25 करोड़ (152.5 करोड़)दीपक चाहर- चेन्नई सुपर किंग्स (2022) 14 करोड़ (140 करोड़)युवराज सिंह- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2014) 14 करोड़ (140 मिलियन)दिनेश कार्तिक- दिल्ली डेयरडेविल्स (2014) 12.5 करोड़ (125 मिलियन)श्रेयस अय्यर- कोलकाता नाइट राइडर्स (2022) 12.25 करोड़ (122.5 करोड़)कौन तोड़ सकता है युवी का रिकॉर्डIPL की मिनी नीलामी में बेन स्टोक्स, सैम करेन, कैमरन ग्रीन और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होड़ देखने को मिल सकती है. हो सकता है कि इस बार बेन स्टोक्स युवराज सिंह के रकम को भी पार करने में सफल रहें, वैसे, देखना दिलचस्प होगा कि क्या स्टोक्स किस मॉरिस के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे. क्रिस मॉरिस सबसे महंगे खिलाड़ीआईपीएल नीलामी के इतिहास में अभी तक साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को सर्वाधिक कीमत पर खरीदा गया था. राजस्थान रॉयल्स ने 2021 में उन्हें 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. मॉरिस अब संन्यास ले चुके हैं. बात करें बेन स्टोक्स की तो उम्मीद की जा रही है कि इस बार मॉरिस के रिकॉर्ड को भी स्टोक्स तोड़ सकते हैं. इसका पता आज जल ही जाएगा.