Dainik Bhaskar : Feb 11, 2020, 03:54 PM
सोशल मीडिया | दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद मंगलवार को आम आदमी पार्टी जीत की हैट्रिक लगा रही है। भाजपा को जरूर 10+ सीटों का फायदा होता दिख रहा है, लेकिन कांग्रेस की स्थिति पांच साल पहले जैसी ही 'जीरो बटे सन्नाटा' वाली है। पार्टी लगातार दूसरी बार दिल्ली में जीरो पर आउट होती दिख रही है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर माहौल बना हुआ है। लोग इसे भारत vs न्यूजीलैंड मैच में केएल राहुल vs राहुल गांधी की तुलना करके कांग्रेस की खिंचाई कर रहे हैं और कह रहे हैं- ‘‘एक राहुल ने 100 बनाकर नॉटआउट रहा और एक राहुल फिर से 0 पर आउट हो गया।’’
सोशल मीडिया की झलकियांRahul Gandhi calculating the number seats he won in Delhi. #DelhiResults pic.twitter.com/kYrRnwRysb
— Sagar (@sagarcasm) February 11, 2020
- इस बार जहां दिल्ली में काउंटिंग शुरू होने के सिर्फ आधे घंटे में ही लगभग पूरी तस्वीर साफ हो गई और जब आप ने एकतरफा लीड बना ली तो सोशल मीडिया यूजर्स भी सुबह से मजे लेने में जुट गए।
- इस बार भी यूजर्स पुराने फनी मीम्स निकाल कर भी लगा रहे हैं और इनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस को निशाना बनाया जा रहा है।
- ट्विटर पर सबसे ज्यादा पोस्ट #AAPWinningDelhi, #DelhiPolls, #DelhiElection, #BJP45PlusInDelhi, #DelhiCongress जैसे हैशटैग्स के साथ हो रही हैं।
- केजरीवाल के लिए खुद उनकी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक प्यारे से बच्चे को 'मफलरमैन' के रूप में दिखाया है जो उंगली ऊपर करके देख रहा है।
- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी सबसे ज्यादा निशाने पर हैं और लोग उनके एक दिन पहले किए 45+ सीटों वाले ट्वीट को बार-बार रीट्वीट करके मजे ले रहे हैं।
- कुछ यूजर्स मनोज तिवारी के ‘रिंकिया के पापा’ और ‘बम्बई बोलत बानी बुरा समाचार बा, दादी से बताय मंगलवा बीमार बा!’... गानों के मीम्स बनाकर तंज कस रहे हैं।
- आप की तारीफ में कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि, दिल्लीवालों का दिल आप के पास है, दिल्ली की वॉल- केजरीवाल।