AajTak : Apr 20, 2020, 08:06 AM
यूपी | कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है और इस दौरान ट्रेनों के परिचालन पर भी पूरी तरह प्रतिबंध है। कभी यात्रियों से गुलजार रहने वाले रेलवे स्टेशन अब जंगली जीवों के घूमने की जगह बन चुके हैं।दरअसल हावड़ा रेल रूट के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार यूपी के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगल सराय) पर यात्रियों की जगह अजगर जैसा खतरनाक सांप नजर आया। स्टेशन के फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर करीब-करीब 6 फीट लंबा एक अजगर सांप दिखा जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे। रेलवे स्टेशन पर अजगर जैसे सांप को घूमता देख सुरक्षकर्मी फौरन वहां पहुंचे और उसकी तस्वीर अपनी मोबाइल में लेने लगे। फिर थोड़ी देर के बाद अजगर सांप वहां से कहीं और चला गया।जीआरपी के जवानों ने फुटओवर ब्रिज के आसपास और प्लेटफार्म पर लगे पेड़ पर अजगर की तलाश की लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी अजगर कहीं नजर नहीं आया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 के आसपास जो झाड़ियां हैं सांप उसी में चला गया।बहरहाल, जीआरपी के जवानों की तलाश में अजगर का कहीं पता नहीं चला। रेलवे सुरक्षा अधिकारी ने इस मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को भी दे दी है।