कोरोना वायरस / ट्रंप का आरोप- चुनाव में मेरी हार की साजिश रच रहा चीन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर चीन का रवैया इस बात का सबूत है कि बीजिंग उन्हें चुनाव हरवाने के लिए कुछ भी करेगा। रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने चीन को लेकर काफी सख्ती भरे शब्दों में बात की और कहा कि वायरस को लेकर चीन को सबक सिखाने के लिए वह कई विकल्पों पर काम कर रहे हैं।

News18 : Apr 30, 2020, 02:38 PM
नई दिल्ली। करीब चार दिनों तक अमेरिका (US) समेत दुनिया भर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों में कमी दर्ज की गयी थी और इसे अच्छा संकेत भी माना जा रहा था। हालांकि अब बीते दो दिनों से नए केस और संक्रमण (Covid-19) से हुई मौतों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। बुधवार को भी दुनिया भर में संक्रमण के करीब 82,000 नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 32,18,000 से ज्यादा हो गए हैं। बीते 24 घंटों में इस संक्रमण ने करीब 6600 लोगों की जान भी ले ली और कुल मौतों की संख्या बढ़कर 2,28,000 से भी ज्यादा हो गयी है। अमेरिका में अभी भी रोज़ हजारों नए केस सामने आ रहे हैं और हजारों की संख्या में मौतें भी हो रही हैं।

#कोविड-19: मालदीव में संक्रमण से मौत का पहला मामला

मालदीव में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है। देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 280 है। स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल्ला अमीन ने बृहस्पतिवार को बताया कि राजधानी माले की 83 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यहां कोविड-19 के मामले शुरुआत में पर्यटन क्षेत्र में आए थे और अधिकारियों ने इसके प्रकोप को रोका भी लेकिन अब धीरे-धीरे मामले बढ़ रहे हैं।

#दक्षिण अफ्रीका में लॉकडाउन में ढील से एक दिन पहले सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में ढील देने और उसका चौथा चरण शुरू होने से महज एक दिन पहले 24 घंटे के भीतर संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली म्खीजे ने बुधवार शाम को बताया कि कोविड-19 के मामले प्रतिदिन 73 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। संक्रमण के 354 नए मामले सामने आने के साथ कुल 5,350 मामले हो गए हैं। रातभर में 10 संक्रमित व्यक्तियों की मौत के साथ मृतक संख्या भी 103 हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण में वृद्धि का कारण अधिक जांच किया जाना बताया है।


 #भारत वापसी की इच्छा रखने वालों से भारतीय दूतावास ने संपर्क करना शुरू किया

भारतीय दूतावास ने उन भारतीय नागरिकों से संपर्क करना शुरू किया है जो कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू बंद के बाद घर वापस लौटने की इच्छा रखते हैं। भारत सरकार ने विदेशों में फंसे नागरिकों को स्थिति के आकलन के बाद घर लाने संबंधी विचार पर निर्णय करने के संकेत दिए थे जिसके बाद दूतावास ने यह कदम उठाया है। सरकार ने 10 अप्रैल को कहा था कि कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के बाद विदेशों में फंसे भारतीय लोगों को लाने संबंधी विचार पर निर्णय लिया जाएगा। विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव दम्मू रवि ने कहा, 'विदेश में रह रहे भारतीय लोगों के बारे में कुछ सवाल आए है। ऐसी स्थिति है जहां हम कोई निश्चित जवाब नहीं दे सकते हैं क्योंकि वहां अब भी बंद है। हमें स्थिति की समीक्षा करनी होगी…यह सरकार का फैसला होगा कि हम अन्य देशों से भारतीय लोगों की वापसी का प्रबंध कैसे करेंगे?'


 #ट्रंप का आरोप- चीन मुझे चुनाव हरवा देगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर चीन का रवैया इस बात का सबूत है कि बीजिंग उन्हें चुनाव हरवाने के लिए कुछ भी करेगा। रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने चीन को लेकर काफी सख्ती भरे शब्दों में बात की और कहा कि वायरस को लेकर चीन को सबक सिखाने के लिए वह कई विकल्पों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत कुछ कर सकता हूं।' क्या वह चीन पर टैरिफ का इस्तेमाल करेंगे या कर्ज बट्टे खाते में डालेंगे? ट्रंप ने कोई ब्योरा देने से बचते हुए कहा, ''कई चीजें हैं जो मैं कर सकता हूं।'' चुनाव हरवाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने कहा, ''मैं हार जाऊं इसके लिए चीन जो कुछ भी कर सकता है करेगा।'' ट्रंप ने कहा कि वह मानते हैं कि चीन उनके प्रतिपक्षी जो बिडेन को जितवाना चाहता है ताकि उनके रहते जो चीन पर व्यापार और अन्य मुद्दों को लेकर दबाव बना है वह कम हो जाए।


#दुनियाभर में जून तक 30 करोड़ से अधिक लोगों की जा सकती हैं नौकरियां

संयुक्त राष्ट्र की श्रम इकाई अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों की जाने वाली नौकरियों का पूर्वानुमान एक बार फिर से बढ़ा दिया है। संगठन के अनुसार अप्रैल से जून के दौरान महज तीन महीने में ही करीब 30।5 करोड़ लोगों की पूर्णकालिक नौकरियां समाप्त हो सकती हैं। संगठन ने पिछले पूर्वानुमान में कहा था कि इस महामारी के कारण जून तिमाही में हर सप्ताह औसतन 48 घंटे की कार्यअवधि वाले 19।5 करोड़ पूर्णकालिक नौकरियों का नुकसान हो सकता है। संगठन ने कहा कि महामारी पर काबू पाने के लिये दुनिया भर में लॉकडाउन के बढ़ाये जाने से उसे अनुमान में संशोधन करना पड़ा है। संगठन ने कहा कि इस महामारी के कारण अनौपचारिक क्षेत्र के 1।6 अरब कामगारों के समक्ष जीवनयापन का खतरा उत्पन्न हो चुका है क्योंकि महामारी के कारण उनके रोजी-रोटी के साधन बंद हो चुके हैं। यह पूरी दुनिया के 3।3 अरब कार्यबल का करीब आधा है।

#अमेरिका

कुछ दिन राहत मिलने के बाद अमेरिका में फिर कोरोना ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। बुधवार को यहां संक्रमण के 28,500 से ज्यादा नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,64,000 से भी ज्यादा हो गए हैं। बीते 24 घंटे में यहां संक्रमण से करीब 2500 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 61,600 से ज्यादा हो गया है। हालांकि मामले बढ़ने के बावजूद भी अमेरिका के दो सबसे प्रभावित राज्यों न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है।


#स्पेन

स्पेन में कोरोना वायरस से बुधवार को 325 और लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बुधवार को 24,275 हो गई। यहां संक्रमितों की तादाद 212,000 है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में वही मामले शामिल हैं, जिनकी पुष्टि अति विश्वसनीय प्रयोगशाला परीक्षण से हुई है। यह परीक्षण व्यापक स्तर पर नहीं किया जा रहा है। अधिकारी चाहते हैं कि चरणबद्ध तरीके से सामाजिक और आर्थिक जीवन बहाल किया जाए। इसकी गति इस बात पर निर्भर करती है कि अलग अलग प्रांत और द्वीप स्वास्थ्य संकट को लेकर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने मंगलवार को अपनी योजना का ऐलान किया था। शनिवार से व्यक्तिगत कसरत, नाई तथा अन्य व्यक्तिगत सेवाओं के खुलने की इजाजत है लेकिन इनके लिए पहले से समय लेना होगा। अधिकतर स्थानों पर कुछ दुकानें 11 मई से खुलेंगी और आउट डोर कैफे को भी इजाजत होगी। साथ में चर्च में प्रार्थना और मस्जिद में नमाज़ की भी इजाजत होगी लेकिन वे अपनी क्षमता से केवल एक तिहाई लोगों को ही जमा कर सकते हैं।


#इटली

इटली में बुधवार को संक्रमण के 2086 नए मामले सामने आए जबकि 323 लोगों की मौत हो गयी। इटली में अभी तक कोरोना संक्रमण से 27,682 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए रणनीति बनाने के प्रमुख अधिकारी ने कहा है कि अगर देश में धीरे-धीरे नये सिरे से सामने आ रहे संक्रमण के मामले रफ्तार पकड़ लेते हैं तो दूसरे दौर के लिए वह पहले से ज्यादा क्षमता के साथ तैयार है। डोमेनिको आर्करी ने लोअर चैंबर ऑफ डेप्यूटीज में कहा कि इटली के 20 क्षेत्रों में अब मौजूदा जरूरत की तुलना में दोगुने वेंटिलेटर तैयार हैं, वहीं महामारी आने से पहले जहां देश में 5,200 बिस्तर गहन देखभाल वाले मरीजों के लिए थे, अब उन्हें भी 9,000 कर लिया गया है। आर्करी ने सांसदों से कहा कि उप-गहन चिकित्सा केंद्रों में बिस्तरों की संख्या छह गुना बढ़ा दी गयी है, वहीं संक्रामक रोग और फेफड़ों के रोगों के वार्डों में भी बिस्तर इतने ही बढ़ा दिये गये हैं।


#तुर्की में 31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल

तुकी में बुधवार को संक्रमण के 2,936 नए केस सामने आए जबकि 89 लोगों की मौत हो गयी। कोरोना वायरस महामारी के खतरे के मद्देनजर तुर्की में सभी स्कूल मई अंत बंद रहेंगे। शिक्षा मंत्री जिया सेलसुक ने बुधवार को कहा कि टेलीविजन प्रसारण और इंटरनेट के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा प्रणाली 31 मई तक जारी रहेगी। तुर्की ने 12 मार्च को देश भर के स्कूलों को बंद कर दिया था। उसके एक दिन बाद देश में कोविड-19 संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई थी। देश में अब तक कोविड-19 संक्रमण के लगभग 1,17,000 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 3,081 लोगों की जान जा चुकी हैं।

#नेपाल

नेपाल ने कहा है कि भारत में तबलीगी जमात के जलसे में शामिल होकर लौटे तीन लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड—19 संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर देश में 57 हो गयी है। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या विभाग के प्रवक्ता के अनुसार दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले महीने आयोजित तबलीगी जमात के जलसे शामिल होकर लौटने वाले तीन लोगों को पृथक—वास में रखा गया था जिन्हें अब बीरगंज स्थित नारायणी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज के लिये लाया गया है। मंत्रालय ने बताया कि 31, 43 एवं 46 साल की आयु वाले मरीजों के नमूने की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी। अबतक देश में 11 हजार 524 लेागों के नमूनों की जांच की गयी है। कोरोना वायरस संक्रमित 16 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

#पाकिस्तान

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बुधवार को 15,000 के आंकड़े को पार कर गई, जबकि इस महामारी से 34 और लोगों की मौत होने के साथ मरने वाले लोगों की कुल संख्या 335 हो गई है। इस बीच, प्रधानमंत्री इमरान खान ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से टेलीफोन पर बात की और देश में कोविड-19 महामारी से जुड़े ताजा घटनाक्रमों पर चर्चा की। इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान इस महामारी से उबरने और लोगों की जान बचाने के लिये दोहरी चुनौतियों का सामना कर रहा है, खासतौर पर आबादी के सबसे जोखिमग्रस्त तबके को लॉकडाउन के चलते भूखे नहीं मरने देने के लिए। देश में करीब 480 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।


 #श्रीलंका में कोरोना वायरस के मामले 600 के पार हुए

श्रीलंका में कोविड-19 मामलों की संख्या बुधवार को 600 को पार कर गई। देश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों ने वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 12 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे संक्रमण के मामले 611 तक पहुंच गए हैं। श्रीलंका में सोमवार को कोविड-19 के 65 मामले सामने आए थे। महामारी संबंधित निकाय के आंकड़े के अनुसार, वर्तमान में कोरोना वायरस के 470 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। द्वीपीय देश में बीमारी के कारण सात मौत हुई हैं।


#दावा! अध्ययन में कोरोना वायरस के खिलाफ प्रभावी साबित हुई उसकी दवा

अमेरिका की एक बायोटेक कंपनी ने दावा किया है कि देश के एक बड़े सरकारी अध्ययन में कोरोना वायरस के खिलाफ उसकी प्रायोगिक दवा प्रभावी साबित हुई है। गिलीड साइंसेज की मानें तो उसकी दवा रेमडेसिविर कोरोना वायरस के खिलाफ इस तरह की जांच में खरी उतरने वाली पहली दवा होगी। इलाज का विकल्प मिलने पर महामारी से निपटने की दिशा में बड़ा कदम हो सकता है क्योंकि स्वास्थ्य अधिकारी अभी किसी तरह का टीका विकसित होने में कम से कम एक साल या उससे अधिक समय लगने की संभावना जता रहे हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) द्वारा कराए गये अध्ययन में दुनियाभर में अस्पतालों में भर्ती कोरोना वायरस के करीब 800 रोगियों में रेमडेसिविर बनाम सामान्य देखभाल का परीक्षण किया गया। गिलीड ने बुधवार को परीक्षण के परिणाम का ब्योरा नहीं दिया, लेकिन कहा कि जल्द ही इस बाबत घोषणा की जा सकती है।


#पोम्पिओ ने भारत की प्रशंसा की

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए इस्तेमाल की जा रही दवाइयों समेत अहम चिकित्सकीय आपूर्ति पर निर्यात प्रतिबंध हटाने के लिए भारत की बुधवार को प्रशंसा की और कहा कि यह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिए सहयोगी देशों के साथ मिलकर काम करने का एक उदाहरण है। पोम्पिओ ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम सूचना के आदान-प्रदान और सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों को साझा करने के लिए आस्ट्रेलिया, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य और वियतनाम में हमारे मित्रों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं क्योंकि हम वैश्विक अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'मिलकर काम करने का एक उदाहरण भारत है। उसने कोविड-19 के कुछ मरीजों के उपचार के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाइयों समेत अहम चिकित्सकीय आपूर्ति के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है।'