- भारत,
- 07-Mar-2025 06:00 AM IST
Trump Tariff Impact: अमेरिकी संसद में डोनाल्ड ट्रंप के ऐतिहासिक भाषण ने दुनिया के सभी राष्ट्रध्यक्षों को परेशान कर दिया है। चीन ने तो अमेरिकी सामनों पर टैरिफ बढ़ाते हुए पलटवार भी किया। अगर भारत की बात करें तो ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का असर देखने को मिलेगा। अनुमान है कि ट्रंप के टैरिफ से भारत की ग्रोथ को हर साल 0.60 फीसदी और एक्सपोर्ट को करीब 62 हजार करोड़ रुपए का सालाना नुकसान हो सकता है। लेकिन ट्रंप का हर वार खाली जा सकता है। इसका कारण है भारत के चार मजबूत कवच, जो देश की इकोनॉमी एवं जीडीपी को सुरक्षा देंगे। इन कवचों को तैयार करने में भारत ने 2023 के बाद से काम शुरू किया और अब वे इतने मजबूत हो चुके हैं कि किसी भी इकोनॉमिक वेपन का सामना करने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं भारत के वे तीन मुख्य कवच जो देश की अर्थव्यवस्था को बचा सकते हैं।
क्रिसिल इंटेलीजेंसी की रिपोर्ट
क्रिसिल इंटेलीजेंसी ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें इन तीन कवचों का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, जियो-पॉलिटिकल और अमेरिकी टैरिफ कार्रवाइयों से पैदा हुए व्यापार-संबंधी तनावों के बावजूद, वित्त वर्ष 2026 में भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.5% पर स्थिर रहने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार, देश की ग्रोथ बढ़ाने और ट्रंप टैरिफ से उपजी अनिश्चितता से बचाने के लिए भारत के पास चार प्रमुख कवच हैं:- महंगाई का कम होना - वित्त वर्ष 2025-2026 के लिए केंद्रीय बजट में घोषित टैक्स बेनिफिट्स से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
- निम्न ब्याज दरें - भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संभावित दरों में कटौती से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
- सरकारी पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) - सरकारी निवेश से इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
- निर्यात और घरेलू मांग - मजबूत सेवा व्यापार संतुलन और स्थिर रेमिटेंस प्रवाह से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।