झांसी में शिवपुरी रोड पर हुई दुर्घटना में घायल दो माह की मासूम बच्ची की भी मौत हो गई। उसकी मां और मामी की पहले ही मौत हो चुकी है। बाइक में कार की टक्कर से दर्दनाक हादसा हुआ था।सिद्धेश्वर नगर आईटीआई निवासी वीरेंद्र अहिरवार शुक्रवार की रात तकरीबन साढ़े दस बजे मध्य प्रदेश के दिनारा से अपने घर की ओर लौट रहे थे। उनके साथ बाइक पर पत्नी रजनी (24), बहन गढ़िया फाटक निवासी पंकज अहिरवार की पत्नी क्रांति (25) और बहन क्रांति की दो माह की बेटी मोनिका भी सवार थीं। इसी दरम्यान डेली गांव के पास हाईवे पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में भाभी रजनी और ननद क्रांति की मौत हो गई। जबकि, वीरेंद्र और दो माह की उनकी भांजी मोनिका की हालत गंभीर हो गई थी। रविवार को मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान घायल बच्ची मोनिका की भी मौत हो गई। जबकि, वीरेंद्र के पैर का ऑपरेशन किया गया है। वीरेंद्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।