UP Board 10th-12th Result 2021 / यूपी बोर्ड रिजल्ट घोष‍ित, 10वीं में 99.55%, 12वीं में 97.88% पास

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यम‍िक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए।इस साल 10वीं में 99.55%, 12वीं में 97.88% छात्र पास हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in के अलावा आजतक एजुकेशन पर भी चेक कर सकेंगे।

Vikrant Shekhawat : Jul 31, 2021, 04:12 PM
UP Board 10th-12th Result 2021: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यम‍िक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए।इस साल 10वीं में 99.55%, 12वीं में 97.88% छात्र पास हैं।। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in के अलावा आजतक एजुकेशन पर भी चेक कर सकेंगे। इस साल यूपी बोर्ड ने पुरानी कक्षाओं को रिजल्ट का आधार बनाया है। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल के परिणाम के लिए कक्षा 9 व 10वीं प्री-बोर्ड के अंकों को 50-50 प्रतिशत वेटेज  दिया है। वहीं, कक्षा 9 के अंकों को 50 प्रतिशत महत्व दिया गया है। रिजल्ट में 10वीं की छमाही परीक्षा के अंकों को नहीं जोड़ा गया है क्योंकि यूपी बोर्ड में छमाही परीक्षा की अनिवार्यता ही नहीं है। यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट के लिए हाईस्कूल के अंकों को 50 प्रतिशत, 11वीं की वार्षिक-अर्धवार्षिक परीक्षा के अंकों को 40 फीसदी और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड रिजल्ट के 10 फीसदी अंक जोड़ने का निर्णय लिया है। 

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड ने भी इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। इस साल पहली बार बोर्ड बिना परीक्षा के रिजल्ट दे रहा है। इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं। बता दें कि बोर्ड ने रिजल्‍ट के डेट और टाइम की आधिकारिक घोषणा पहले ही कर दी थी। परीक्षा के लिए रज‍िस्‍टर्ड स्‍टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से aajtak।in पर सबसे पहले रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा, आधिकारिक वेबसाइट upmsp।edu।in पर भी लॉगिन कर रिजल्‍ट देख सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने 10वीं के छात्रों के रोल नंबर 10 जुलाई को ऑनलाइन जारी कर दिए थे मगर 12वीं के रोल नंबर अभी तक जारी नहीं किए थे।

यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट को आजतक पर चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।


UP Board 12th Result 2021: यहां चेक करें यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट

> aajtak।in/education/board-exam-results/up-board-10-result-2021

> upresults।nic।in

> upmsp।edu।in

स्‍टूडेंट्स इस बात का ध्‍यान रखें कि इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट AajTak एजुकेशन पर भी होस्‍ट किया जा रहा है। स्‍टूडेंट्स आजतक के रिजल्‍ट पेज से सीधे एक क्लिक में अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए रिजल्‍ट पेज पर जाना होगा और अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा।