Bihar Elections / पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान ने किया शर्मनाक ड्रामा, वीडियो वायरल

बिहार चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मुखर लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख चिराग पासवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दिवंगत पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने की रिहर्सल करते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए चिराग पासवान पर निशाना साधा है।

Bihar Elections: बिहार चुनाव में पार्टियों के बीच कशमकश जारी है। बिहार चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मुखर लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख चिराग पासवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दिवंगत पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने की रिहर्सल करते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए चिराग पासवान पर निशाना साधा है। 

पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट किया, 'स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है। ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है। जनता को जागरुक होकर अपने बीच के जन प्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा।'

चिराग पासवान वायरल वीडियो में रामविलास पासवान की तस्वीर के सामने खड़े हैं जिसमें वह सफेद धोती में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एक मिनट 22 सेकंड का है। इस वीडियो में चिराग पासवान बाल सही करते भी दिख रहे हैं।

नीतीश सरकार के खिलाफ मुखर

चिराग पासवान लगातार बिहार में नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रहे हैं। चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें जमूरा कहा जा रहा है। अगर वह जमूरा हैं तो मदारी कौन है? एलजेपी प्रमुख ने कहा, 'मुझे ये कहा जा रहा है कि मैं प्रधानमंत्री के इशारे पर काम कर रहा हूं। यानी अगर आप मुझे जमूरा कह रहे हैं तो आप किसका अपमान कर रहे हैं। आप मुझे जमूरा कहकर प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं।' नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए चिराग पासवान ने कहा, 'जांच और जेल की बात से कुछ लोगों को घबराहट हो गई है। अभी तो सिर्फ जांच की बात की है, उससे ही परेशान हो गए।'