Vikrant Shekhawat : Jun 16, 2021, 02:20 PM
वाशिंगटन: दुनिया भर में कोरोना ने अपना कहर दिखाया है. विश्व भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 करोड़ के करीब जा पहुंचा है वहीं, मृतकों की संख्या 38.29 लाख हो गई है. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश अमेरिका में मृतकों का आंकड़ा 6 लाख के पार जा पहुंचा है.मिली जानकारी के मुताबिक बीते 113 दिनों में अमेरिका में एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गवां दी है. हालांकि टीकाकरण अभियान के चलते पिछले दिनों मौतों के आंकड़े में कमी आयी है.113 दिनों में एक लाख लोगों की कोरोना से मौतआपको बता दें, 5 से 6 लाख होने में आंकड़े को जहां 113 दिन लगे वहीं, 4 से 5 लाख होने में केवल 35 दिन लगे थे. अमेरिका में इस वक्त कोरोना की रफ्तार भले ही कम पड़ी हो सबसे अधिक मौत भी इसी देश में देखने को मिली हैं.टीकाकरण की रफ्तार में आयी कमीअमेरिका सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेन्शन की माने तो अब तक 16.6 करोड़ युवा वर्ग को कम से कम एक खुराक टीके की लग चुकी है. वहीं, बताया जा रहा है कि देश में बीते कुछ दिनों से टीकाकरण की रफ्तार में कमी आयी है.अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ के पारआपको बता दें, अमेरिका में 3 करोड़ 43 लाख, 48 हजार 804 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, इस महामारी से मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 6 लाख 15 हजार 664 हो गई है.