UTKARSH BARUPAL / उत्कर्ष बारूपाल का राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा-2021 में हुआ चयन, बधाई देने वालों का तांता

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 5 दिसंबर को आयोजित राज्य स्तरीय 'राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा' (STSE-विज्ञान) में चांधन निवासी और बीकानेर की एक निजी स्कूल में अध्ययनरत छात्र उत्कर्ष बारूपाल ने राजस्थान में 11वीं रैंक प्राप्त की है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है.

Vikrant Shekhawat : Jan 30, 2022, 06:21 PM
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 5 दिसंबर को आयोजित राज्य स्तरीय 'राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा' (STSE-विज्ञान) में चांधन निवासी और बीकानेर की एक निजी स्कूल में अध्ययनरत छात्र उत्कर्ष बारूपाल ने राजस्थान में 11वीं रैंक प्राप्त की है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है.

पूरा परिवार का है शिक्षा से जुड़ाव

उत्कर्ष बारूपाल के पिता डा. गोविन्द बारूपाल कॉलेज शिक्षा में एसोसिएट प्रोफेसर पर कार्यरत है और दादा मोहनलाल बारूपाल शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत है. इसके अलावा विकास अधिकारी एवं जिला साक्षरता अधिकारी जैसे पदों पर कार्यरत रहे है एवं वर्तमान में समाज सेवा में कार्यशील है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा इस परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के अलावा अन्य समस्त बोर्ड एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग में न्यूनतम 80 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त करने वाले प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चयनित किया जाता है. वहीं उत्कर्ष बारूपाल का इससे पूर्व राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE- 2020) में भी चयन हुआ है.