Lifestyle / Valentine's Day पर इस तरह लिखें लव लेटर, पढ़ते ही कहेगी- ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं

Valentine's Day कल यानी 14 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन लोग अपने पार्टनर को गिफ्ट के साथ लव लेटर देकर प्यार का इजहार करते हैं. गिफ्ट देना तो आसान होता है. मार्केट में वैलेंटाइन्स डे पर कई गिफ्ट्स आते हैं. लेकिन लव लेटर लिखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. कुछ लोग अपनी फीलिंग शेयर नहीं कर पाते. खासकर लेटर के जरिए. पेन-पेपर उठाने के बाद सोचते रहते हैं कि कहां से शुरू किया जाए.

Vikrant Shekhawat : Feb 13, 2023, 11:11 AM
Valentine's Day कल यानी 14 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन लोग अपने पार्टनर को गिफ्ट के साथ लव लेटर देकर प्यार का इजहार करते हैं. गिफ्ट देना तो आसान होता है. मार्केट में वैलेंटाइन्स डे पर कई गिफ्ट्स आते हैं. लेकिन लव लेटर लिखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. कुछ लोग अपनी फीलिंग शेयर नहीं कर पाते. खासकर लेटर के जरिए. पेन-पेपर उठाने के बाद सोचते रहते हैं कि कहां से शुरू किया जाए. आज के जमाने में कई ऐसे ऐप्स आ गए हैं, जिससे लव लेटर लिखना काफी आसान हो जाता है. अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके काम आ सकते हैं. 

Love Letters & Love Messages

टचज़िंग मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम कंपनी ने Love Letters & Love Messages नाम का ऐप तैयार किया है, जहां कई तरह के लेटर्स मिलते हैं. यहां आपको आसानी से लव लेटर मिल जाएंगे. यहां आप लव लेटर को कॉपी कर सकते हैं और पार्टनर को मैसेज भेज सकते हैं. कई तरह के लव लेटर आपको यहां मिल जाएंगे.

Love Letters & Romantic Quotes

tmApps नाम की कंपनी ने Love Letters & Romantic Quotes नाम का एक ऐप तैयार किया है, जहां आपको हर फीलिंग के साथ मैसेज मिल जाएंगे. इस ऐप को एक लाख से भी ज्यादा यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया गया है. गूगल प्ले स्टोर पर इसको 4.4 स्टार की रेटिंग मिली है. ऐप को लेकर काफी अच्छे रिव्यूज भी मिले हैं.

Love Letter-hindi and english

इस ऐप में आपको अंग्रेजी के अलावा हिन्दी में भी लव लेटर मिल जाएंगे. इसके अलावा ऐप में लव कोट के साथ वॉलपेपर भी मिल जाएंगे. इस ऐप को पिछले साल दिसंबर में पेश किया गया है. इसको गूगल प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की रेटिंग मिली है. हर फॉन्ट और डिजाइन में यहां आपको लव लेटर मिल जाएगा.