News18 : Feb 03, 2020, 02:58 PM
करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) की पहली हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' (Bhoot: Part One - The Haunted Ship) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक ने पहले ही इसे लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दिया था। अब इसके ट्रेलर को देखकर आप निराश नहीं होंगे। अक्सर भूतिया कहानियों में आप किसी सुनसान इलाके में बसे घर में होती डरावनी कहानियां देखते हैं। लेकिन इस फिल्म की सबसे पहली प्रभावित करने वाली बात ही ये है कि ये मुंबई के किनारे आ पहुंचे एक हॉन्टेड शिप यानी पानी के जहाज की कहानी है। इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) के अलावा भूमि पेडणेकर (Bhumi Pednekar) भी अहम भूमिका में हैं। हालांकि ट्रेलर में भूमि की एक भी झलक नजर नहीं आई।फिल्म की कहानी असल घटना से प्रेरित बताई जा रही है। ट्रेलर में कहानी शुरू होती है सीबर्ड नाम के जहाज से जो तूफान के बाद मुंबई के किनारे आ जाता है, लेकिन इस जहाज में एक भी शख्स मौजूद नहीं है। फिल्म में एक्टर विक्की कौशल का नाम पृथ्वी है, जो इस डरावने शिप का सर्वेक्षण अधिकारी है। विक्की इस जहाज की जांच के दौरान कई डरावने अनुभव करते हैं।
आप भी देखें इस फिल्म का ये सिरहन पैदा करने वाला ट्रेलर।
आप भी देखें इस फिल्म का ये सिरहन पैदा करने वाला ट्रेलर।