IPL 2020 / दुनियाभर के सुपर स्टार्स से मौजूद विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंगXI

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक ऐसी टीम है, जिसमें दुनियाभर के सुपर स्टार्स मौजूद हैं। आईपीएल 2020 ऑक्शन में आरसीबी ने कुल सात खिलाड़ी खरीदे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंगXI:- पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, डेल स्टेन, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।

Live Hindustan : Feb 15, 2020, 02:36 PM
IPL 2020, RCB Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एक ऐसी टीम है, जिसमें दुनियाभर के सुपर स्टार्स मौजूद हैं। बावजूद इसके विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी कभी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। आईपीएल 2020 ऑक्शन में आरसीबी ने कुल सात खिलाड़ी खरीदे। विराट ने कहा कि वो इन सभी नए खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। विराट ने आईपीएल ऑक्शन 2020 के बाद कहा था, 'जिन खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा गया है मैं उसको लेकर काफी खुश हूं और नए सीजन में खेलने को लेकर उत्साहित भी हूं। हमने टीम के बैलेंस और स्ट्रक्चर को लेकर काफी बातचीत की थी। ये हमारे लिए एक नई शुरुआत जैसा है। बोल्ड खेलकर सभी खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन करने का मौका होगा।'

आरसीबी ने टॉप ऑर्डर बल्लेबाज आरोन फिंच, जोशुआ फिलिप और शहबाज अहमद को खरीदा। इसके अलावा फिनिशर के रूप में पवन देशपांडे, ऑलराउंडर क्रिस मौरिस और इसुरु उडाना को भी आरसीबी ने खरीदा है। आरसीबी ने दो विदेश तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन और डेल स्टेन को भी अपनी टीम से जोड़ा है। आइए देखते हैं आईपीएल 2020 में चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए क्या बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकता है:

पार्थिव पटेलः विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल पावर प्ले में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। पिछले कई सीजन में वह लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते रहे हैं। लेकिन कई अन्य विकल्पों के चलते इस बार पार्थिव ज्यादा आक्रामक दिखाई पड़ेंगे। आईपीएल 2019 में पार्थिव ने 14 मैचों में 26.64 की औसत से 373 रन बनाए थे। वहीं, आईपीएल के करियर में पार्थिव ने 139 मैचों में 22.60 की औसत से 2848 रन बनाए हैं। आईपीएल में पार्थिव अबतक 13 अर्धशतक जड़ चुके हैं। 

आरोन फिंचः ऑस्ट्रेलिया के इस आक्रामक ओपनर को आरसीबी ने 4.40 करोड़ में खरीदा है। 2017-18 में वह संघर्ष करते दिखाई दिए थे। 2019 में वह आईपीएल से बाहर रहे ताकि विश्व कप की तैयारियां कर सकें। यहां उन्हें डेविड वॉर्नर जैसा साथी नहीं मिलेगा, लेकिन वह चाहेंगे कि उनकी कमी महसूस न होने दें। फिंच ने आईपीएल में अबतक 75 मैचों में 26.31 की औसत से 1737 रन बनाए हैं। 

विराट कोहलीः भारत और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। उम्मीद है कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में भी नंबर तीन पर ही खेलेंगे। लिहाजा विराट यहां 14 या उससे अधिक मैचों में अच्छा अभ्यास कर सकते हैं। वह परिस्थितियों के अनुरूप मध्यक्रम में मोइन अली को भी खिला सकते हैं। विराट ने आईपीएल के पिछले सीजन में 14 मैचों में 33.14 की औसत से 464 रन बनाए थे। आईपीएल में अबतक विराट 177 मैचों में 37.84 की औसत से 5412 रन बना चुके हैं। विराट आईपीएल में 5 शतक और 36 अर्धशतक जड़ चुके हैं। 

एबी डिविलियर्सः डिविलियर्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी टीम के लिए कंप्लीट पैकेज हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज किसी भी पोजिशन पर खेल सकते हैं। 2018 में उन्होंने 53.33 की औसत से 12 मैचों में 480 रन बनाए थे, जबकि 2019 में उन्होंने 13 मैचों मे 442 रन बनाए। डिविलियर्स ने आईपीएल में अबतक 154 मैचों में 39.95 की औसत से 4395 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 3 शतक और 33 अर्धशतक जड़ चुके हैं। 

शिवम दुबेः कुछ वक्त पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने शिवम दुबे ने यह दिखाया कि उनमें कितनी क्षमताएं हैं। वह क्लीन हिटर हैं। हालांकि, उन्हें अपने खेल के कुछ पहलुओं पर ध्यान देना होगा। विराट कोहली इस युवा खिलाड़ी पर अपना दांव लगाना चाहेंगे। विराट एंड कंपनी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में भी जुटी हैं, ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के लिए आईपीएल की परफॉर्मेंस भी इस साल काफी मायने रखेगी।  

क्रिस मौरिसः क्रिस मौरिस की वेल्यू आईपीएल में धीरे-धीरे कम हुई है। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया। लेकिन आरसीबी ने उन्हें 10 करोड़ में खरीदा है। वह एक शानदार ऑलराउंडर हैं। डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी देखने लायक होती है। मौरिस ने आईपीएल के 61 मैचों में 27.21 की औसत से 517 रन बनाए हैं। आईपीएल 2019 में उन्होंने 9 मैचों में 5.33 की औसत से 32 रन बनाए थे। वहीं, बॉलिंग में वह अबतक 61 आईपीएल मैचों में 7.98 की इकोनॉमी से 69 विकेट ले चुके हैं।

वाशिंगटन सुंदरः आरसीबी के वर्तमान सैटअप में उनके पास कम से कम 8 गेंदबाजी विकल्प हैं। वाशिंगटन ने पहले ऑफ स्पिनर के रूप में शुरुआत की थी, लेकिन बाद में पावर प्ले में उन्हें बल्लेबाजी क्षमता दिखाई। वह आठवें नंबर पर बेहतरीन साबित हो सकते हैं। वाशिंगटन ने अपने छोटे से आईपीएल करियर में प्रभाव छोड़ा है। 2017 से आईपीएल का हिस्सा रहे सुंदर अबतक 21 मैचों में 7.64 की इकोनॉमी से 16 विकेट ले चुके हैं। 

उमेश यादवः आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में अच्छा परफॉर्म करने के बावजूद उमेश यादव टीम का संतुलन नहीं बना पाए। नई गेंद से उन्होंने दोनों और स्विंग का प्रयोग किया। उन्होंने विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर को अपना शिकार बनाया। इसके बाद टॉप आर्डर ने उन्हें अपना टारगेट चुन लिया। विराट उनसे लगातार चार ओवर फिंकवा सकते हैं। उमेश ने आईपीएल में अबतक 119 मैचों में 8.45 की इकोनॉमी से 119 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2019 में उन्होंने 11 मैचों में 9.80 की इकोनॉमी से 8 विकेट लिए थे। आईपीएल में उमेश के लिए 2018 बेस्ट रहा था, जिसमें उन्होंने 20 विकेट झटके थे। 

डेल स्टेनः दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज स्टेन अगर अपनी रिद्म में रहे तो आरसीबी के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। स्टेन आरसीबी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। विराट उन्हें न खिलाने का रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। स्टेन ने आईपीएल में अबतक 92 मैचों में 6.76 की इकोनॉमी से 92 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2019 में स्टेन ने 2 मैचों में 8.62 की इकोनॉमी से 4 विकेट लिए। 

नवदीप सैनीः इस नंबर के लिए विराट के पास दो विकल्प होंगे। नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज। सैनी ने हाल ही में नेशनल टीम और डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी की है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2020 की योजना में भी नवदीप विराट की प्लानिंग का हिस्सा हैं। लिहाजा विराट उन्हें ही परखना चाहेंगे। नवदीप ने आईपीएल का सिर्फ एक सीजन 2019 खेला है। आईपीएल 2019 में उन्होंने 13 मैचों में 8.27 की औसत से 11 विकेट लेकर अपनी खास पहचान बनाई।

युजवेंद्र चहलः स्पिनर के रूप में विराट कोहली का भरोसा युजवेंद्र चहल ने जीता है। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में चहल शानदार गेंदबाजी करते रहे हैं। वाशिंगटन सुंदर के साथ चहल का कॉम्बिनेशन बढ़िया रहेगा। चहल ने आईपीएल 2019 में 14 मैचों में 7.82 की इकोनॉमी से 18 विकेट लिए थे। वहीं, चहल ने आईपीएल में अबतक 84 मैचों में 7.78 की इकोनॉमी से 100 विकेट झटके हैं। 

आरसीबी की पूरी टीम इस तरह हैं: 

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पड्डिकल, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोशुआ फिलिप, शहबाज अहमद, गुरुकीरत सिंह मान, पवन देशपांडे, मोइन अली, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, इसुरु उडाना, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्ड्सन, डेल स्टेन।