अगर आप कम कीमत में ज़्यादा फायदे वाला प्लान तलाश रहे हैं तो वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) आपके लिए कई सारे ऑप्शन लाता है. वोडाफोन आइडिया की प्रीपेड प्लान (prepaid plan) की लिस्ट में कई ऐसे प्लान हैं, जिसमें पहले जितनी कीमत में अब ज़्यादा बेनिफिट दिया जा रहा है और आजकल किसी प्लान में ज़्यादा डेटा मिलना यानी कि ज़्यादा आसानी से घर पर काम का होना है. वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड प्लान की लिस्ट में एक महीने की वैलिडिटी वाले कई प्लान शामिल हैं. अच्छी बात ये है कि एक महीने वाले प्लान्स में डेटा की भरमार है, और साथ ही प्लान की कीमत भी ज़्यादा नहीं है.
आइए आपको बताते है इनके बारे में, सबसे पहले वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो वो 19 रुपये का रिचार्ज प्लान हैं.
19 रुपये के प्लान में मिलती हैं ये सुविधाएं- इस प्लान की वैलिडिटी केवल 2 दिन की है. जिसमें कस्टमर को 200MB का डेटा मिलता है, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग होती है.इस प्लान में वोडाफोन प्ले का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
129 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिलती हैं ये सुविधाएं- इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को 2GB का डेटा के साथ अनलमिटिड कॉल और 300 एसएमएस भी मिलेंगे. अगर एक्स्ट्रा बेनेफिट्स की बात की जाए तो इसमें भी वोडाफोन प्ले का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
199 रुपये का रिचार्ज प्लान- इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है. जिसमें ग्राहक को रोजाना 1GB डेटा (यानी कि प्लान में यूज़र्स को कुल 24GB डेटा मिलता है) के साथ अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रति दिन का मिलता है. इसके अलावा वोडाफोन प्ले का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
218 रुपये का प्लान- इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. प्लान में 6GB का डेटा, 100 एसएमएस प्रति दिन और अनलमिटेड कॉल की सुविधा होती है. प्लान में वोडाफोन प्ले का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.
248 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिलती हैं ये सुविधाएं- इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में कुल 8GB का डेटा मिलता है, साथ में अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधा है. अतिरिक्त बेनेफिट्स में वोडाफोन प्ले का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.