Vikrant Shekhawat : Dec 28, 2022, 02:34 PM
5G Service भारत में आ चुकी है और धीरे-धीरे कई शहरों में पहुंच रही है. Reliance Jio और Airtel ऐसी दो टेलीकॉम कंपनियां हैं जो भारत में 5जी सर्विस को शुरू रोल आउट कर रहे हैं. पूरे देश में 5जी सर्विस जल्द शुरू होगी, इसके लिए थोड़ा समय है, क्योंकि स्टेप वाइज काम चल रहा है. वहीं जो BSNL और Vodafone-Idea के यूजर्स हैं, उनको 5जी के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. यूजर्स के पास एक फेक मैसेज पहुंच रहा है, जहां दावा किया जा रहा है कि 5जी सेवा शुरू हो चुकी है. अगर आप बीएसएनल या Vi यूजर हैं तो इस घोटाले से बचें...मैसेज हुआ वायरल- Vodafone-idea 5G Service हुई शुरू! साइबर क्रिमिनल यूजर्स को 5जी नेटरवर्स से जुड़ने का लालच दे रहे हैं और उनके अकाउंट से पैसा चुरा रहे हैं. बता दें, Vi ने अभी तक अपनी 5जी सर्विस शुरू नहीं की है. 5जी का बहाने से जालसाज अनजान लोगों को निशाना बना रहे हैं.यह मैसेज आ रहा लोगों के पासटीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कई वीआई यूजर्स को 5जी को लेकर SMS और वॉट्सएप मैसेज मिल रहे हैं, जो लोगों को लिंक पर क्लिक करके 5जी नेटवर्क से जुड़ने का मौका दे रहे हैं. लेकिन यह फेक है. यूजर्स को मैसेज मिला, 'वीआई 5जी नेटवर्क लाइव है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या अपग्रेड करने के लिए XXXXXX नंबर पर कॉल करें.'लिंक पर न करें क्लिकरिपोर्ट में कहा गया है कि PayTM अकाउंट से SMS में लिंक जुड़ा होता है. 5जी का लालच देकर लिंक पर क्लिक कराया जाता है. जो सीधे पेमेंट ऑप्शन पर ले जाता है. इससे उनका फोन हैक हो जाता है और यूजर्स पैसा खो देते हैं. टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने यूजर्स को ऐसे स्कैम्स से सावधान न रहने की सलाह दी है. बता दें, जियो और एयरटेल 5जी सर्विस को रोलआउट कर रहा है और इसके लिए 5जी सिम लेने की जरूरत नहीं है. 4जी सिम से ही काम हो जाएगा.