बॉलीवुड डेस्क | एकता कपूर के साथ कई बार फैशन ब्लंडर हो चुके है। एक बार फिर उनकी ड्रेस ने लोगों को नजरें झुकाने पर मजबूर कर दिया। उनकी ब्लैक कलर की ड्रेस में साइड कट था। इससे जब वो कुर्सी पर बैठीं तो वो सब दिख गया जो नहीं दिखना चाहिए था।
एक बार फिर अपनी एक्सपोजिव ड्रेस की वजह से उन्हें ऊप्स मूमेंट का शिकार होना पड़ा। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। एकता अक्सर ऐसा फैशन ब्लंडर करती आई हैं। देखें एकता के और भी ऊप्स मूमेंट्स...
एकता की ये ब्लू ड्रेस भी हॉरिबल थी। इस ड्रेस को वो ठीक से कैरी नहीं कर पाईं और अनकंफर्टेबल हो गईं थीं। ड्रेस कुछ ज्यादा ही नीचे सरक गई थी।
एक अवॉर्ड फंक्शन में एकता कपूर की रेड-गोल्डन वन शोल्डर ड्रेस बहुत खूबसूरत लग रही थी। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब ये ड्रेस नीचे की ओर सरकने लगी। तब एकता उसे संभाल नहीं पाई थीं।
इस ब्लैक ड्रेस में एकता कपूर के क्लीवेज शो हो रहे हैं। फोटो खिंचाने के दौरान एकता काफी अनकंफर्टेबल दिखाई दे रही थीं। वो बार-बार अपनी ड्रेस को ऊपर खींच रही थीं।