Indian Cricket Team / कहां है टीम इंडिया? कब देखने को मिलेगी फैंस को अगली सीरीज, जानें किस टीम से होगी टक्कर

टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था, यहां भारतीय टीम ने तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेले थे. टी20 सीरीज तो टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही थी, लेकिन वनडे सीरीज में उसे 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि भारतीय क्रिकेट टीम अपनी अगली सीरीज किससे और कब खेलेगी. इस खबर में हम आपको भारतीय टीम के आगे के शेड्यूल के बारे में ही बताएंगे. टीम भले ही अभी ब्रेक पर है

Vikrant Shekhawat : Aug 11, 2024, 07:59 AM
Indian Cricket Team: टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था, यहां भारतीय टीम ने तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेले थे. टी20 सीरीज तो टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही थी, लेकिन वनडे सीरीज में उसे 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि भारतीय क्रिकेट टीम अपनी अगली सीरीज किससे और कब खेलेगी. इस खबर में हम आपको भारतीय टीम के आगे के शेड्यूल के बारे में ही बताएंगे. टीम भले ही अभी ब्रेक पर है, लेकिन इसके बाद का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है.

टीम इंडिया की अगली सीरीज कब?

श्रीलंका दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का 43 दिनों का लंबा ब्रेक मिला है. अब भारतीय खिलाड़ी 19 सितंबर से एक्शन में नजर आएंगे. टीम इंडिया की अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ होगी, जो टेस्ट सीरीज होगी और भारत में ही खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैच भी होंगे. टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से 1 अक्टूबर और वनडे सीरीज 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी.

IND vs BAN सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- चेन्नई (19 से 23 सितंबर)
  • दूसरा टेस्ट- कानपुर (27 सितंबर से 1 अक्टूबर)
  • पहला टी20- धर्मशाला (6 अक्टूबर)
  • दूसरा टी20- दिल्ली (9 अक्टूबर)
  • तीसरा टी20- हैदराबाद (12 अक्टूबर)
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज

बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. न्यूजीलैंड के भारत दौरे का आगाज 16 अक्टूबर से होगा और आखिरी टेस्ट मैच 1 नवंबर से शुरू होगा.

IND vs NZ सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- बेंगलुरु (16 से 20 अक्टूबर)
  • दूसरा टेस्ट- पुणे (24 से 28 अक्टूबर)
  • तीसरा टेस्ट- मुंबई (1 से 5 नवंबर)
साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज

इन दो टीमों की मेजबानी करने के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका जाएगी. इस दौरे पर उसे 4 टी20 मैच खेलने हैं. यह सीरीज 8 नवंबर से शुरू होगी और आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा.

IND vs SA सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20- डरबन (8 नवंबर)
  • दूसरा टी20- गकबेर्हा (10 नवंबर)
  • तीसरा टी20- सेंचुरियन (13 नवंबर)
  • चौथा टी20- जोहानसबर्ग (15 नवंबर)
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी की नजर

टीम इंडिया साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसमें डे नाउट टेस्ट के साथ कुल 5 टेस्ट मैच होंगे. इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी जो अगले साल की शुरुआत तक खेली जाएगी.

IND vs AUS सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- पर्थ (22 नवंबर से 26 नवंबर)
  • दूसरा टेस्ट- एडिलेड (6 दिसंबर से 10 दिसंबर)
  • तीसरे टेस्ट- ब्रिसबेन (14 दिसंबर से 18 दिसंबर)
  • चौथा टेस्ट- मेलबर्न (26 दिसंबर से 30 दिसंबर)
  • पांचवा टेस्ट- सिडनी (3 जनवरी से 7 जनवरी)
इंग्लैंड सीरीज से नए साल की शुरुआत

भारतीय टीम अगले साल अपनी पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज होगी. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेगा है.

IND vs ENG सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20- चेन्नई (22 जनवरी)
  • दूसरा टी20- कोलकाता (25 जनवरी)
  • तीसरा टी20- राजकोट (28 जनवरी)
  • चौथा टी20- पुणे (31 जनवरी)
  • पांचवा टी20- मुंबई (2 फरवरी)
  • पहला वनडे- नागपुर (6 फरवरी)
  • दूसरा वनडे- कटक (9 फरवरी)
  • तीसरा वनडे- अहमदाबाद (12 फरवरी)