Air / एयर बबल समझौते के तहत किन 28 देशों के लिए उड़ान भर सकते हैं भारतीय यात्री?

सरकार ने शनिवार को बताया कि भारत ने श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौता किया है। इसके तहत निकट भविष्य में सभी पात्र यात्री दोनों देशों के बीच यात्रा कर सकेंगे। इसके साथ ही भारत अफगानिस्तान, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, मालदीव, नाइजीरिया, कतर, यूएई, ब्रिटेन और अमेरिका सहित 28 देशों के साथ एयर बबल समझौता कर चुका है।

Vikrant Shekhawat : Apr 11, 2021, 06:23 AM
India signs air bubble agreement with Sri Lanka:भारत ने विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के संचालन के लिए श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौता किया है. नागर विमानन मंत्रालय ने शनिवार को इस आशय की जानकारी दी. 

इसके साथ ही भारत अफगानिस्तान, बहरीन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, मालदीव, नाइजीरिया, कतर, यूएई, ब्रिटेन और अमेरिका सहित 28 देशों के साथ एयर बबल समझौता कर चुका है.

दो देशों के बीच एयर बबल समझौते के तहत दोनों देश एक-दूसरे की सीमा में कुछ पाबंदियों/शर्तों के साथ विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का संचालन कर सकते हैं. नागर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘भारत ने श्रीलंका के साथ एयर बबल समझौता कर लिया है. दक्षेस देशों के साथ यह छठवां और कुल 28वां समझौता है.’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘निकट भविष्य में अभी पात्र यात्री दोनों देशों के बीच यात्रा कर सकेंगे.’’ कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भारत में 23 मार्च, 2020 से ही सामान्य उड़ान संचालन निलंबित है.