Bigg Boss OTT 3 / अरमान मलिक 2 नहीं बल्कि 1 पत्नी के साथ क्यों आना चाहते थे शो में?

Vikrant Shekhawat : Jun 27, 2024, 07:00 AM
Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक ने अपनी दो बीवियों के साथ अनिल कपूर के ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में एंट्री की है. बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले शो के होस्ट अनिल कपूर से बातचीत के दौरान अरमान मलिक ने कहा था कि वो इस रियलिटी शो के माध्यम से उनके रिश्ते की सच्चाई ऑडियंस को दिखाना चाहते हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अरमान की पहली शादी पायल मलिक के साथ हो गई थी, फिर उन्हें अपनी पत्नी की खास दोस्त कृतिका से प्यार हो गया और अरमान ने कृतिका से भी शादी कर ली. लेकिन अरमान ‘बिग बॉस ओटीटी’ में सिर्फ एक पत्नी के साथ एंट्री करना चाहते थे.

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ किए पॉडकास्ट में जब अरमान से ‘बिग बॉस’ के बारे में सवाल पूछा गया तो अरमान ने कहा था, “जब मुझे बिग बॉस ओटीटी का ऑफर आया था, तब पायल और कृतिका दोनों प्रेग्नेंट थीं, और मैं उस हालात में दोनों को अकेले छोड़कर शो नहीं करना चाहता था. मेरे लिए मेरा परिवार सबसे जरूरी है. मैं उस कठिन समय में उनका ध्यान रखना चाहता था और इसलिए मैंने शो में शामिल होने से मना कर दिया. दो-तीन महीने के शो के लिए मैं अपने परिवार को मुश्किल में नहीं डाल सकता.”

एक पत्नी के साथ शो में आना चाहते थे अरमान

भारती के इस पॉडकास्ट में ही अरमान ने कहा था कि अगर उन्हें आगे बिग बॉस ऑफर होता है तो वो किसी एक पत्नी के साथ शो में एंट्री करना चाहेंगे. उनका मानना था कि उनके तीनों बच्चे फिलहाल बहुत छोटे हैं और इसलिए उनकी दो पत्नियों में से किसी एक को बच्चे का खयाल रखने के लिए घर में रहना होगा.

हालांकि अपनी दोनों पत्नियों में से वो किसे ‘बिग बॉस’ के घर में साथ लेकर जाना चाहते हैं? ये पूछे जाने पर अरमान ने कहा था कि वो तो पायल और कृतिका को आपस में तय करना होगा कि उन दोनों में कौन शो में जाना चाहती हैं. और कौन बच्चों का खयाल रखना चाहती हैं. लेकिन लगता है कि अरमान की बात उनकी पत्नियों ने बिल्कुल भी नहीं मानी. और दोनों ने उनके साथ बिग बॉस के घर में एंट्री की.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER