Vikrant Shekhawat : Jan 06, 2021, 05:30 PM
Xiaomi लंबे समय से इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बना हुआ है। सस्ते मोबाइल फोंस से लेकर महंगे डिवाईसेज तक सभी सेग्मेंट में शाओमी को काफी पसंद किया जा रहा है। स्मार्टफोन और एक्सेसरीज के साथ ही स्मार्ट गैजेट और स्मार्टटीवी के बाजार में भी शाओमी ने काफी नाम कमाया है। Xiaomi Smart TV को उनके शानदार फीचर्स और कम कीमत के चलते इंडियन्स ने काफी पसंद किया है। लेकिन नए साल के पहले सप्ताह में ही शाओमी ने अपने फैन्स को झटका दिया है। कंपनी ने अपने स्मार्ट टेलीविज़न मॉडल के दामों में 3,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है।
कौन-सा टीवी हुआ कितना महंगा
सबसे पहले Xiaomi Mi TV 4A की बात करें तो इस स्मार्टटीवी का 32 इंच मॉडल अभी तक 13,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी की ओर से इस मॉडल की कीमत 1,000 रुपये बढ़ा दी गई है। दाम में बढ़ोतरी होने के बाद मी टीवी 4ए 32 इंच का मूल्य अब 14,999 रुपये हो गया है।
इसी तरह 32 इंच डिसप्ले वाले Xiaomi Mi TV 4A Pro पर भी कंपनी ने 1,000 रुपये का प्राइस बढ़ाया है। यह स्मार्ट टेलीविज़न अभी तक बाजार में 13,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद स्मार्टटीवी का दाम 14,999 रुपये हो गया है। वहीं Xiaomi 32 इंच HZ TV की कीमत में 1,500 रुपये की वृद्धि हुई जिससे 14,499 रुपये की कीमत वाला यह टीवी अब 15,999 रुपये का हो गया है।
Xiaomi Mi TV 4A 43 इंच की कीमत कंपनी ने 2,500 रुपये बढ़ा दी है। यह स्मार्टटीवी अभी तक 22,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब दाम में वृद्धि होने के बाद इस टीवी मॉडल को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह 43 इंच HZ TV का दाम भी 2,500 रुपये बढ़कर 23,499 रुपये से 25,999 रुपये हो गया है।
Xiaomi Mi TV 4X की बात करें तो इस फोन के सभी मॉडल पर कंपनी ने सीधे 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस स्मार्टटीवी का 43 इंच मॉडल पहले 25,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इसका दाम बढ़कर 28,999 रुपये हो गया है। इसी तरह 31,999 रुपये की कीमत वाला 50 इंच मॉडल महंगा होकर 34,999 रुपये का हो गया है तथा 36,999 रुपये में बिकने वाले 55 इंच मॉडल टीवी की कीमत बढ़कर 44,999 रुपये हो गई है।
कौन-सा टीवी हुआ कितना महंगा
सबसे पहले Xiaomi Mi TV 4A की बात करें तो इस स्मार्टटीवी का 32 इंच मॉडल अभी तक 13,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी की ओर से इस मॉडल की कीमत 1,000 रुपये बढ़ा दी गई है। दाम में बढ़ोतरी होने के बाद मी टीवी 4ए 32 इंच का मूल्य अब 14,999 रुपये हो गया है।
इसी तरह 32 इंच डिसप्ले वाले Xiaomi Mi TV 4A Pro पर भी कंपनी ने 1,000 रुपये का प्राइस बढ़ाया है। यह स्मार्ट टेलीविज़न अभी तक बाजार में 13,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद स्मार्टटीवी का दाम 14,999 रुपये हो गया है। वहीं Xiaomi 32 इंच HZ TV की कीमत में 1,500 रुपये की वृद्धि हुई जिससे 14,499 रुपये की कीमत वाला यह टीवी अब 15,999 रुपये का हो गया है।
Xiaomi Mi TV 4A 43 इंच की कीमत कंपनी ने 2,500 रुपये बढ़ा दी है। यह स्मार्टटीवी अभी तक 22,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब दाम में वृद्धि होने के बाद इस टीवी मॉडल को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह 43 इंच HZ TV का दाम भी 2,500 रुपये बढ़कर 23,499 रुपये से 25,999 रुपये हो गया है।
Xiaomi Mi TV 4X की बात करें तो इस फोन के सभी मॉडल पर कंपनी ने सीधे 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस स्मार्टटीवी का 43 इंच मॉडल पहले 25,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इसका दाम बढ़कर 28,999 रुपये हो गया है। इसी तरह 31,999 रुपये की कीमत वाला 50 इंच मॉडल महंगा होकर 34,999 रुपये का हो गया है तथा 36,999 रुपये में बिकने वाले 55 इंच मॉडल टीवी की कीमत बढ़कर 44,999 रुपये हो गई है।