Russia-Ukraine War / रूस को कल ट्रंप ने दी थी धमकी, आज पुतिन ने कर दिया खेल... 14 की मौत

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के अगले ही दिन रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया। ड्रोबोपिलिया शहर में मिसाइल और ड्रोन हमले से 14 नागरिकों की मौत हुई। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन के इरादों पर सवाल उठाए और सहयोगी देशों से ठोस रणनीतिक कदम उठाने की अपील की।

Russia-Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस को दी गई चेतावनी के ठीक अगले दिन, व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में बड़ा सैन्य हमला कर दिया। यह हमला ऐसे समय में हुआ जब शांति समझौते की चर्चाएं जोरों पर थीं। रूस ने उत्तरी यूक्रेन के ड्रोबोपिलिया शहर को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिससे 14 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें 5 मासूम बच्चे भी शामिल थे। इस भीषण हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के इरादों पर सवाल खड़े किए और अमेरिका सहित अन्य सहयोगी देशों से ठोस रणनीतिक कदम उठाने की अपील की।

शांति वार्ता के बीच रूस का बड़ा हमला

यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता चल रही थी, लेकिन इसी दौरान रूसी सेना ने आक्रामक रुख अपनाते हुए ड्रोबोपिलिया शहर पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया। शुक्रवार रात हुए इस हमले में 37 लोग घायल हुए, और दर्जनों इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं। डोनेट्स्क क्षेत्र में रूस लगातार हमले कर रहा है और डोनबास क्षेत्र पर पूर्ण कब्जे की कोशिश में जुटा है।

बैलिस्टिक मिसाइलों से बढ़ी तबाही

खबरों के मुताबिक, इस हमले में रूस ने बैलिस्टिक मिसाइलें, कई रॉकेट और ड्रोन का इस्तेमाल किया। हमले की भयावहता इतनी अधिक थी कि 8 बहुमंजिला इमारतें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं और करीब 30 वाहन जलकर राख हो गए। वहीं, खार्किव क्षेत्र में भी रूस ने हमले किए, जिसमें तीन अन्य नागरिकों की जान चली गई।

जेलेंस्की ने रूस के इरादों पर उठाए सवाल

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने इस हमले के बाद कड़ा बयान देते हुए कहा, ‘रूस के ऐसे हमले यह दर्शाते हैं कि पुतिन की मंशा अब भी वही है – युद्ध को लंबा खींचना और यूक्रेन पर दबाव बनाना। हमें अपनी सुरक्षा को और मजबूत करना होगा, हवाई रक्षा प्रणाली को बेहतर बनाना होगा और रूस पर और अधिक कड़े प्रतिबंध लगाने होंगे। हमें हर उस माध्यम को रोकना होगा जो रूस को इस युद्ध में आर्थिक मदद पहुंचा रहा है।’

अमेरिका और यूक्रेन के बढ़ते संबंध

इस हमले के बीच जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ बढ़ते संबंधों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वे अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ सैन्य और आर्थिक सहयोग पर चर्चा कर रहे हैं। ‘हम उन सभी सहयोगी देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जो शांति के पक्ष में हैं। हम इस दिशा में आवश्यक कदम उठा रहे हैं ताकि यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके,’ जेलेंस्की ने कहा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेन की सक्रियता

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में यूरोप, अमेरिका और सऊदी अरब में कई उच्चस्तरीय बैठकें आयोजित होंगी, जिनका उद्देश्य शांति वार्ता को आगे बढ़ाना और सुरक्षा को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की टीम के साथ कई स्तरों पर बातचीत हो रही है और यूक्रेन जल्द से जल्द स्थायी शांति स्थापित करने की दिशा में काम कर रहा है।

यूक्रेन की अपील: ठोस कदम उठाने की जरूरत

इस हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यूक्रेन की ओर से अमेरिका और नाटो देशों से ठोस कदम उठाने की अपील की गई है। जेलेंस्की ने स्पष्ट किया कि यदि रूस पर सख्त प्रतिबंध नहीं लगाए गए और उसे सैन्य रूप से जवाब नहीं दिया गया, तो वह अपने हमले तेज करता रहेगा।