Vikrant Shekhawat : May 19, 2021, 03:03 PM
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट YouTube 19 मई की सुबह में डाउन हो गई थी। करीब एक घंटे तक ठप रहने के बाद YouTube पर काम करने लगा है। सर्विस ठप होने की पुष्टि यूट्यूब ने भी ट्वीट करके दी है। YouTube के डाउन होने के बाद ट्विटर पर #YouTubeDOWN ट्रेंड करने लगा है। यूजर्स को यूट्यूब के एप और डेस्कटॉप दोनों वर्जन पर दिक्कत आ रही थी। यूजर्स ना तो वीडियो देख पा रहे थे और ना ही लॉगिन कर पा रहे थे। डाउनडिटेक्टर ने भी यूट्यूब के डाउन होने की पुष्टि की है।सुबह 8 बजे करीब 89 लोगों ने यूट्यूब के डाउन होने की शिकायत डाउनडिटेक्टर पर की थी और 8.33 बजे तक शिकायत करने वालों की संख्या 8 हजार से भी अधिक हो गई थी। 90 फीसदी लोगों ने वीडियो ना प्ले होने की शिकायत की है। वहीं 2 फीसदी लोगों को लॉगिन करने में दिक्कत आई है।