Pakistan Cricket Board / जका अशरफ ने इस दिग्गज को ऑफर किया बड़ा पद- पाकिस्तान क्रिकेट में होगा एक और बदलाव!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पिछले एक साल के अंदर काफी उठापटक देखने को मिली है। अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से रमीज राजा के जाने के बाद कोई भी परमानेंट पीसीबी चेयरमैन नहीं बना है। पीसीबी का कार्यभाल संभालने के लिए एक पीसीबी मैनेजमेंट कमेटी बनाई गई थी जिसके अध्यक्ष के रूप में नजम सेठी को चुना गया था। अब सेठी भी इस पद से हट चुके हैं और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के करीबी बताए जाने वाले जका

Vikrant Shekhawat : Jul 07, 2023, 06:10 PM
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पिछले एक साल के अंदर काफी उठापटक देखने को मिली है। अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से रमीज राजा के जाने के बाद कोई भी परमानेंट पीसीबी चेयरमैन नहीं बना है। पीसीबी का कार्यभाल संभालने के लिए एक पीसीबी मैनेजमेंट कमेटी बनाई गई थी जिसके अध्यक्ष के रूप में नजम सेठी को चुना गया था। अब सेठी भी इस पद से हट चुके हैं और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के करीबी बताए जाने वाले जका अशरफ ने इस कमेट के अध्यक्ष पद को अगले चार महीने के लिए संभाल लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंदर अक्सर देखा जाता है कि जब सत्ता बदलती है तो नीचे के अन्य पदों पर भी बदलाव दिखता है।

इस दिग्गज को जका अशरफ ने ऑफर किया बड़ा पद

ऐसा ही फिर देखने को मिला है। नजम सेठी गए और जका अशरफ आए हैं तो चीफ सेलेक्टर के पद पर भी बदलाव होने की चर्चा तेज है। अशरफ ने शुक्रवार को खुद ट्वीट किया और बताया कि उन्होंने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को चीफ सेलेक्टर का पद ऑफर किया है, लेकिन उन्हें अभी हफीज की तरफ से जवाब का इंतजार है। मौजूदा समय में हारून रशीद इस पद पर काबिज हैं। आने वाले समय में टीम को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। ऐसे में अगर हफीज आते हैं तो पाकिस्तान के टीम सेलेक्शन में एक नई प्लानिंग नजर आ सकती है। इससे पहले नजम सेठी के अध्यक्ष बनने की शुरुआत में शाहिद अफरीदी भी अंतरिम सेलेक्टर बनाए गए थे।

कैसा रहा था मोहम्मद हफीज का इंटरनेशनल करियर?

मोहम्मद हफीज ने साल 2003 में पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था और साल 2021 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था। हफीज ने पाकिस्तान के लिए इन 18 सालों में 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। उनका नाम पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर्स में शुमार है। उनके नाम टेस्ट में 3652 रन और 53 विकेट दर्ज हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 6614 रन बनाए और 139 विकेट लिए। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में हफीज ने 2514 रन बनाने के साथ 61 विकेट भी अपने नाम किए। अब देखना होगा कि वह जका अशरफ के इस ऑफर को स्वीकार करते हैं या नहीं।

पीसीबी की मौजूदा मैनेजमेंट कमेटी के 10 सदस्य

जका अशरफ (अध्यक्ष), कलीम उल्लाह खान, अशफाक अख्तर, मुसद्दिक इस्लाम, अजमत परवेज, जहीर अब्बास, खुर्रम करीम सोमरू, खुवाजा नदीम, मुस्तफा रामदे और जुल्फिकार मलिक।