परिणाम / NTA ने जेईई (मेन) 2021 सेशन-3 परीक्षा का परिणाम जारी किया, 17 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल

नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई (मेन) 2021 सेशन-3 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इससे पहले एनटीए ने जुलाई में आयोजित हुई इस परीक्षा की फाइनल उत्तर कुंजी जारी की थी। बीटेक और बीआर्क दोनों उम्मीदवारों के लिए जेईई (मेन) सेशन-4 की परीक्षा 26, 27 और 31 अगस्त व 1 और 2 सितंबर को आयोजित होगी।

Vikrant Shekhawat : Aug 07, 2021, 06:56 AM
jeemain.nta.nic.in july 2021 results: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन जुलाई 2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आज, 06 अगस्त रात 8 बजे के बाद जेईई मेन्स की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया गया है। एक दिन पहले 05 अगस्त को एनटीए ने जेईई मेन सेशन-3 फाइनल आंसर-की जारी की थी। इस बार कुल 17 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। छात्राओं में सिर्फ एक को 100 परसेंटाइल मिला है। पूरी नेशनल और स्टेट वाइज़ टॉपर्स लिस्ट (JEE Main July 2021 toppers) आगे दी गई है।

यह परीक्षा पहले अप्रैल 2021 (JEE Main April 2021) में होनी थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। फिर जेईई मेन के तीसरे सत्र की परीक्षा 20, 22, 25 और 27 जुलाई को आयोजित की गई थी। इसके लिए देशभर से कुल 7.09 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था।

JEE Main result websites: इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट

nta.ac.in

ntaresults.nic.in

jeemain.nta.nic.in

JEE Main July 2021 Data: आंकड़ों पर एक नजर

100 परसेंटाइल पाने वालों की संख्या - 17

आंध्र प्रदेश से 100 परसेंटाइल पाने वाले - 4

बिहार - 1

राजस्थान - 1

दिल्ली - 2

हरियाणा - 2

कर्नाटक - 1

तेलंगाना - 4

उत्तर प्रदेश - 2

लड़कियों में सिर्फ एक स्टूडेंट, उत्तर प्रदेश की पाल अग्रवाल को 100 परसेंटाइल स्कोर मिला है।

जेईई मेन की परीक्षा इस साल 13 भाषाओं में आयोजित की जा रही है। ये 13 भाषाएं हैं - इंग्लिश, हिन्दी, गुजराती, असमी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, उर्दू।

अब एनटीए जेईई मेन सेशन-4 (JEE Main session 4) का विंडो ओपन करेगा। जिन स्टूडेंट्स ने इसके लिए अप्लाई नहीं किया है, उन्हें मौका मिलेगा। जिन्होंने अप्लाई किया है, उन्हें आवेदन में जरूरी सुधार करने का मौका मिलेगा। इसका शेड्यूल एनटीए जल्द जारी करेगा। यह परीक्षा अगस्त में ली जाएगी।