देश / स्मॉग के पहले गंभीर दौर की चपेट में है एनसीआर, 4-वर्षों में सबसे लंबा हो सकता है: सीएसई

सेंटर फॉर साइंस ऐंड एनवायरनमेंट (सीएसई) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर सीज़न के स्मॉग के पहले गंभीर दौर की चपेट में है और यह दौर 4-वर्षों में सबसे लंबा हो सकता है। स्मॉग के मौजूदा दौर की अवधि 2018 और 2020 के पहले दौर के बराबर (6-दिन) हो चुकी है और 2019 के दौर की अवधि (8-दिन) के पार जा सकती है।

Vikrant Shekhawat : Nov 11, 2021, 12:06 PM
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लिए फिलहाल चल रहा स्मॉग का दौर बीते तीन सालों में सबसे लंबा हो सकता है। विज्ञान एवं पर्यावरण केन्द्र (सीएसई) ने प्रदूषण के डाटा का विश्लेषण करके इसकी आशंका जाहिर की है। संस्था ने दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के उठाए गए कदमों को भी अपर्याप्त बताया है।

दिल्ली के लोग पिछले छह दिनों से लगातार ही प्रदूषण से भरी जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। अगले तीन दिन भी इसे राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। संस्था के मुताबिक वर्ष 2018 और वर्ष 2020 में पहला स्मॉग का समय लगातार छह दिन तक चला था। जबकि, वर्ष 2019 में पहला स्मोग एपीसोड लगातार आठ दिनों तक चला था। इस बार अभी तक जो मौसम की स्थिति और प्रदूषण का स्तर दिख रहा है, उसके आधार पर संस्था का अनुमान है कि इस बार का स्मॉग का समय पिछले तीन सालों से ज्यादा लंबा खिंच सकता है। संस्था के मुताबिक इस बार के स्मॉग एपीसोड में वर्ष 2018 की तुलना में नौ फीसदी ज्यादा, वर्ष 2019 की तुलना में तीन फीसदी ज्यादा और वर्ष 2020 की तुलना में सात फीसदी ज्यादा प्रदूषण है।