Vikrant Shekhawat : Aug 28, 2021, 11:58 AM
Xiaomi की नई फ्लैगशिप सीरीज Mi 12 को लेकर जानकारी आनी शुरू हो गई है। खबर है कि कंपनी इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में Xiaomi Mi 12 Ultra और Xiaomi Mi 12 स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले शाओमी के फ्लैगशिप फोन के बारे में ऑनलाइन जानकारी लीक हो गई है। बता दें कि मौजूदा मी 11 ऍर मी 11 अल्ट्रा में 108 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर जैसी खूबियां दी गई हैं।
Xiaomi Mi 12 Ultra, Mi 12: कैमरा डीटेल आई सामने
शाओमी द्वारा मी 12 सीरीज को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। XiaomiUI के मुताबिक, मी 12 सीरीज में 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इससे पहले भी जानकारी आ चुकी है कि आने वाले शाओमी फ्लैगशिप फोन्स में 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फिलहाल शाओमी ने कैमरा डीटेल्स को लेकर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है।
XiaomiUI ने यह भी दावा किया है कि मी12 अल्ट्रा मॉडल का कोडनेम Zeus है और इसमें 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा लेंस होगा। पेरिस्कोप लेंस 10x ज़ूम के साथ आएगा। वहीं स्टैंडर्ड मी 12 स्मार्टफोन में अल्ट्रावाइड और मैक्रो कैमरे दिए जाएंगे। अभी इस वेरियंट के सेंसर की डीटेल का पता नहीं चला है।
मी 12 और मी 12 अल्ट्रा में टॉप-ऐंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर मिलेगा। इससे पहले खबर आई थी कि मी 12 सीरीज में LPDDR5X रैम दी जाएगी। LPDDR5 का X वर्जन इसी हफ्ते पेश किया गया था। फिलहाल, स्नैपड्रैगन 888 और स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट LPDDR5X रैम सपॉर्ट नहीं करते। उम्मीद है कि आने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर LPDDR5X सपॉर्ट के साथ आएगा।
Xiaomi Mi 12 Ultra, Mi 12: कैमरा डीटेल आई सामने
शाओमी द्वारा मी 12 सीरीज को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। XiaomiUI के मुताबिक, मी 12 सीरीज में 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इससे पहले भी जानकारी आ चुकी है कि आने वाले शाओमी फ्लैगशिप फोन्स में 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फिलहाल शाओमी ने कैमरा डीटेल्स को लेकर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है।
XiaomiUI ने यह भी दावा किया है कि मी12 अल्ट्रा मॉडल का कोडनेम Zeus है और इसमें 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा लेंस होगा। पेरिस्कोप लेंस 10x ज़ूम के साथ आएगा। वहीं स्टैंडर्ड मी 12 स्मार्टफोन में अल्ट्रावाइड और मैक्रो कैमरे दिए जाएंगे। अभी इस वेरियंट के सेंसर की डीटेल का पता नहीं चला है।
मी 12 और मी 12 अल्ट्रा में टॉप-ऐंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर मिलेगा। इससे पहले खबर आई थी कि मी 12 सीरीज में LPDDR5X रैम दी जाएगी। LPDDR5 का X वर्जन इसी हफ्ते पेश किया गया था। फिलहाल, स्नैपड्रैगन 888 और स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट LPDDR5X रैम सपॉर्ट नहीं करते। उम्मीद है कि आने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर LPDDR5X सपॉर्ट के साथ आएगा।