News18 : May 09, 2020, 03:35 PM
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 59662 हो गई है। इनमें से 38834 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 के मरीजों की प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) से इलाज को लेकर भरोसा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने 21 संस्थानों को प्लाज्मा थेरेपी के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दी है।
अधिकारियों ने बताया कि इसके तहत 452 सैंपल शामिल किए जाएंगे। इसमें 400 सैंपल का रजिस्ट्रेशन होने के बाद कोई नया संस्थान नहीं जोड़ा जाएगा। आईसीएमआर ने कहा कि उसने कई केंद्रों पर क्लीनिकल परीक्षण की पहल की है, जिसे प्लासिड ट्रायल नाम दिया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘हमें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। 111 संस्थानों से लेटर मिले हैं। चार मई तक आईसीएमआर ने इस प्लासिड टेस्टिंग के लिए 21 संस्थानों को मंजूरी दी है।'इस थेरेपी में कोविड-19 से उबर चुके व्यक्ति के रक्त प्लाज्मा से एंटीबॉडीज लेकर उन्हें कोरोना वायरस के रोगी के शरीर में चढ़ाया जाता है, जिससे संक्रमण से लड़ने में प्रतिरोधी क्षमता काम करना शुरू कर सकती है।इन संस्थानों को मिली है मंजूरी:-1। एनएचएल म्युनिसिपल मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद (गुजरात)
2। बीजे मेडिकल एंड सिविल हॉस्पिटल, अहमदाबाद (गुजरात)3। गुजरात गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, भावनगर4। गुजरात गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सूरत5। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज (जयपुर) राजस्थान6। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर (राजस्थान)7। सदगुरु प्रताप सिंह हॉस्पिटल, लुधियाना (पंजाब)8। बीजे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पुणे (महाराष्ट्र)9। सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मुंबई (महाराष्ट्र)10। राजश्री छत्रपति साहू महाराज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड सीपीआर हॉस्पिटल, कोल्हापुर (महाराष्ट्र)11। पूना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (महाराष्ट्र)12। महाराष्ट्र गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर13। मदुरै मेडिकल कॉलेज, मदुरै (तमिलनाडु)14। मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई (तमिलनाडु)15। मध्य प्रदेश गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल16। मध्य प्रदेश महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर17। उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस, नोएडा18। उत्तर प्रदेश संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ19।कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हुबली (कर्नाटक)20। तेलंगाना गांधी मेडिकल कॉलेज (तेलंगाना)21। चंडीगढ़ पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
अधिकारियों ने बताया कि इसके तहत 452 सैंपल शामिल किए जाएंगे। इसमें 400 सैंपल का रजिस्ट्रेशन होने के बाद कोई नया संस्थान नहीं जोड़ा जाएगा। आईसीएमआर ने कहा कि उसने कई केंद्रों पर क्लीनिकल परीक्षण की पहल की है, जिसे प्लासिड ट्रायल नाम दिया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘हमें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। 111 संस्थानों से लेटर मिले हैं। चार मई तक आईसीएमआर ने इस प्लासिड टेस्टिंग के लिए 21 संस्थानों को मंजूरी दी है।'इस थेरेपी में कोविड-19 से उबर चुके व्यक्ति के रक्त प्लाज्मा से एंटीबॉडीज लेकर उन्हें कोरोना वायरस के रोगी के शरीर में चढ़ाया जाता है, जिससे संक्रमण से लड़ने में प्रतिरोधी क्षमता काम करना शुरू कर सकती है।इन संस्थानों को मिली है मंजूरी:-1। एनएचएल म्युनिसिपल मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद (गुजरात)
2। बीजे मेडिकल एंड सिविल हॉस्पिटल, अहमदाबाद (गुजरात)3। गुजरात गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, भावनगर4। गुजरात गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सूरत5। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज (जयपुर) राजस्थान6। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर (राजस्थान)7। सदगुरु प्रताप सिंह हॉस्पिटल, लुधियाना (पंजाब)8। बीजे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पुणे (महाराष्ट्र)9। सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मुंबई (महाराष्ट्र)10। राजश्री छत्रपति साहू महाराज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड सीपीआर हॉस्पिटल, कोल्हापुर (महाराष्ट्र)11। पूना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (महाराष्ट्र)12। महाराष्ट्र गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर13। मदुरै मेडिकल कॉलेज, मदुरै (तमिलनाडु)14। मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई (तमिलनाडु)15। मध्य प्रदेश गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल16। मध्य प्रदेश महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर17। उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस, नोएडा18। उत्तर प्रदेश संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ19।कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हुबली (कर्नाटक)20। तेलंगाना गांधी मेडिकल कॉलेज (तेलंगाना)21। चंडीगढ़ पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च