कोरोना वायरस / देश में कोविड-19 की दूसरी लहर चीन का 'वायरल वॉर': बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने देश में कोविड-19 की दूसरी लहर पर सोमवार को कहा, "यह चीन का वायरल वॉर है...क्योंकि सिर्फ भारत में ही दूसरी लहर आई है।" बकौल विजयवर्गीय, "पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भूटान...जैसे पड़ोसी देशों में (दूसरी लहर) नहीं आई।" उन्होंने दावा किया कि दूसरी लहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को खत्म करने की साज़िश है।

Vikrant Shekhawat : May 25, 2021, 03:15 PM
Coronavirus: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. कोरोना से देश में अबतक तीन लाख से ज्यादा लोग मर चुके हैं. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने एक दावे से सबको चौंका दिया है. कैलाश विजयवर्गीय ने भारत में कोरोना की दूसरी लहर को चीन की तरफ से भारत पर ‘वायरल वार’ बताया है.

दूसरी लहर पीएम मोदी की लोकप्रियता खत्म करने की साजिश- विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘’यह लहर आई है या भेजी गई है, यह सोचने वाली बात है. हमें लगता है कि यह चाइना का वायरल वार है, क्योंकि सिर्फ भारत में ही दूसरी लहर आई है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भूटान जैसे पड़ोसी देशों में नहीं आई.’’ उन्होंने दावा किया कि दूसरी लहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को खत्म करने की साजिश है.

देश को बदनाम करने की साजिश रच रही कांग्रेस- विजयवर्गीय

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘’कमलनाथ ने कोरोना को भारतीय वेरिएंट बताया है. यह भारत को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है. चीन कांग्रेस और कमलनाथ के कंधों पर बंदूक रखकर हमारे देश में चला रहा है और दुनिया में हमें बदनाम कर रहा है. कांग्रेस देश में चीन के लिए राजनीति कर रही है.’’

कमलनाथ ने क्या कहा था?

इससे पहले कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था, ‘‘दुनिया में भारत कोरोना और ब्लैक फंगस की राजधानी बन गया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि वे भारतीय कोरोना से डर रहे हैं.’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मेरा भारत महान छोडिए, मेरा भारत कोविड बन गया. कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के बनावटी आंकड़े पेश कर हम पूरे विश्व को धोखा दे रहे हैं.’’