प्रोटोकॉल में चूक? / 3 लोग 2 कुर्सियां, एक पर मेलानिया तो दूसरी पर कभी ट्रम्प तो कभी बैठे मोदी

सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम आयोजित हुआ। पूरे विश्व में इस कार्यक्रम को लाखों लोगों ने देखा। जब प्रधानमंत्री मोदी जनता को संबोधित कर रहे थे, तब ट्रम्प एक कुर्सी पर बैठे थे, उनके बाजू की कुर्सी में ट्रम्प की पत्नी मेलानिया बैठीं थीं। फिर जब ट्रम्प लोगों को संबोधित कर रहे थे, तब मोदी उसी कुर्सी पर बैठे थे।

Dainik Bhaskar : Feb 26, 2020, 12:20 PM
गांधीनगर | सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में ट्रम्प और मोदी के साथ ही अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प भी थीं। लेकिन, मंच पर सिर्फ दो ही कुर्सियां रखी गई थीं। मेलानिया तो एक कुर्सी पर बैठीं रहीं।

क्या इसे मोदी-ट्रम्प की दोस्ती का प्रतीक माना जाए?

जानकारों के मुताबिक, प्रोटोकाॅल की दृष्टि से यह बात गलत है। हालांकि, वह यह भी कहते हैं कि संभव है कि यह तय कार्यक्रम का हिस्सा रहा हो। क्योंकि, अमेरिका की सीक्रेट एजेंसी के लोग ट्रम्प के कार्यक्रमों के दौरान छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखते हैं। वहीं, कुछ विश्लेषक ट्रम्प की चेयर पर मोदी का बैठना उनके अंतरराष्ट्रीय हस्ती होने की ओर संकेत करने की बात भी कहते हैं। वहीं, एक ही कुर्सी पर एक के बाद एक बैठना दोनों की दोस्ती का प्रतीक भी माना जा रहा है।

जब मोदी भाषण कर रहे थे, तब ट्रम्प बैठे

पूरे विश्व में इस कार्यक्रम को लाखों लोगों ने देखा। जब प्रधानमंत्री मोदी जनता को संबोधित कर रहे थे, तब ट्रम्प एक कुर्सी पर बैठे थे, उनके बाजू की कुर्सी में ट्रम्प की पत्नी मेलानिया बैठीं थीं। फिर जब ट्रम्प लोगों को संबोधित कर रहे थे, तब मोदी उसी कुर्सी पर बैठे थे।