Corona Cases in India / 24 घंटे में कोरोना के 37,566 नए मामले, 907 लोगों की हुई मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामलों की रफ्तार में रोज कमी दर्ज की जा रही है। वहीं मौतों का आंकड़ा भी घट रह रहा है। देश में सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक कुल 37,566 नए मामले दर्ज किए गए और 907 लोगों की मौत हो गई। इसी समयावधि में 56,994 लोग डिस्चार्ज हुए। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में20, 335 एक्टिव केस में कमी दर्ज की गई।

Vikrant Shekhawat : Jun 29, 2021, 09:48 AM
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामलों की रफ्तार में रोज कमी दर्ज की जा रही है। वहीं मौतों का आंकड़ा भी घट रह रहा है। देश में सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक कुल 37,566 नए मामले दर्ज किए गए और 907 लोगों की मौत हो गई। इसी समयावधि में 56,994 लोग डिस्चार्ज हुए। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में20, 335 एक्टिव केस में कमी दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल कुल एक्टिव केस 55,2659 , डिस्चार्ज 2,93,66, 601 और मौतों की संख्या 39,7637है। वहीं टीकाकरण (Vaccination In India) की बात करें तो  स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में अब तक 32.85 करोड़ (32,85,54,011) कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।


अब तक 40 करोड़ से ज्यादा लोगों की हुई टेस्टिंग- ICMR

रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को टीके की 52,76,457 खुराक दी गई। इसमें कहा गया है कि सोमवार को 18-44 आयु वर्ग के 28,63,823 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई और 91,640 को दूसरी खुराक दी गई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 18-44 आयु वर्ग के कुल मिलाकर, 8,75,67,172 लोगों को पहली खुराक दी गई है और 19,94,410 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

मंत्रालय ने कहा कि आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने 18-44 आयु वर्ग के 10-10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी है। उधर, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार सोमवार तक 40,81,39,287 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। इसमें से 17,68,008 लोगों की टेस्टिंग 28 जून को की गई।

उधर कोरोना वायरस की तीसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा असर होने की संभावनाओं के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अस्पतालों में बच्चों के इलाज के लिये बिस्तरे और अन्य सुविधायें बढ़ाने के वास्ते सोमवार को बजट से 23,220 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कोष उपलब्ध कराने की घोषणा की। अधिकारिेयों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को यह राशि दे दी गयी है। वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्यों के साथ मिल कर इसका उपयोग करेगा।

सीतारमण ने इसके साथ ही निजी अस्पतालों को चिकित्सा और स्वास्थ्य ढांचा स्थापित करने के वासते 50,000 करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना की भी घोषणा की है। यह सुविधा आठ महानगरों को छोड़कर अन्य शहरों में स्थापित किये जाने वाले स्वास्थ्य ढांचे के लिये उपलब्ध होगी।

वित्त मंत्री ने इसकी घोषणा करते हुये कहा, ‘हम अब प्राथमिक रूप से बाल चिकित्सा पर केन्द्रित सुविधाओं के लिये 23,220 करोड़ रुपये की राशि और उपलब्ध करा रहे हैं। यह धन इसी वित्त वर्ष में खर्च किा जाएगा।’ उन्होंने कि इस सुविधा से लाभ बच्चे के अलावा दूसरे मरीजों को भी आराम होगा।

छत्तीसगढ़ में 405 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 405 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,93,694 हो गई है। राज्य में सोमवार को 136 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित छह मरीजों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9,93,694 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

9,74,049 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 6208 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,437 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में अब तक सबसे अधिक 1,57,145 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3130 लोगों की मौत हुई है।


तमिलनाडु में 5,000 से कम आए कोरोना के मामले; आंध्र प्रदेश में 2,224 मामले आए

तमिलनाडु में कोविड-19 मामलों में गिरावट सोमवार को भी जारी रही, जिसमें राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ-साथ उपचाराधीन मरीजों दोनों में गिरावट देखी गई। राज्य में संक्रमण के 4,804 नए मामले आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,70,678 हो गए। इस बीच आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 2,224 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई। राज्य में 98 लोगों की संक्रमण से मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 32,388 हो गई।

तमिलनाडु में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,954 है। राज्य सरकार के एक बुलेटिन के अनुसार, 6,553 कोविड​​-19 रोगियों को आज छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 23,97,336 हो गई।

इसके अलावा, आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 2,224 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण के कुल 18,82,096 मामले हो चुके हैं। संक्रमण दर तीन प्रतिशत रही, जो तीन महीने से अधिक समय में सबसे कम है।

राज्य सरकार के एक बुलेटिन में कहा गया कि इसके अलावा, राज्य में 24 घंटे में 4,714 मरीज ठीक हुए और 31 मरीजों की मौत हो गई।अब तक कुल 2।18 करोड़ जांच हो चुकी है। राज्य में अब तक कुल 18,27,214 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और ठीक होने की दर 96।95 प्रतिशत हो गई। राज्य में अब तक 12,630 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिससे प्रदेश में मृत्यु दर 0।67 प्रतिशत है।


महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,727 नए मामले आए, 101 मौतें हुईं, 10,812 लोग ठीक हुए

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,727 नए मामले आए और 101 मौतें हुईं, जिसमें राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,43,548 हो गए और मृतक संख्या बढ़कर 1,21,573 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि दिन में कुल 10,812 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 58,00,925 हो गई, जिससे राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,17,874 रह गई है।

विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर अब 95।99 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2।01 प्रतिशत है। वर्तमान में, 6,15,839 लोग गृह आइसोलेशन में हैं और 4,245 अन्य लोग संस्थागत आइसोलेशन में हैं। पूर्वी महाराष्ट्र के वर्धा जिले में आज कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया। विभाग ने कहा कि मुंबई में 611 नए मामले आए और 18 मौतें हुईं, जिससे संक्रमण की कुल संख्या 7,20,960 और मृतक संख्या 15,414 हो गई।


पंजाब में कोरोना वायरस के 271 नए मामले सामने आए, 18 और मरीजों की मौत

पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस के 271 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,95,136 हो गई, जबकि 18 और मरीजों की इस संक्रमण से मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,011 हो गई है। एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज घटकर 3,639 रह गये हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि रविवार को 614 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 5,75,486 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार, अब तक 1,07,95,548 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इस बीच, चंडीगढ़ में संक्रमण के 8 और मरीजों की पुष्टि हुई है जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 61,632 हो गयी। केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, यहां मृतक संख्या 807 बनी हुई है और बीते 24 घंटों में किसी संक्रमित मरीज की जान जाने की खबर नहीं है।। बुलेटिन के अनुसार चंडीगढ़ में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 181 रह गयी है। साथ ही, 30 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी देने के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके मरीजों की संख्या 60,644 पहुंच गई है।