News18 : Aug 14, 2020, 10:20 AM
Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 66 हजार 552 नए मामले सामने आए, जबकि 1,007 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. नए केस आने के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 24 लाख के आंकड़े को भी पार कर लिया है. देश में अब कुल मरीजों की संख्या 24 लाख 61 हजार 190 हो गई है.स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 61 हजार 595 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 48 हजार 40 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 17 लाख 51 हजार 555 लोग रिकवर हो चुके हैं.मौत के मामले में भारत अब अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है. अमेरिका में अबतक एक लाख 70 हजार 415 और ब्राजील में एक लाख पांच हजार 564 लोगों की मौत हो चुकी है.महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,813 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,60,126 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 से 413 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,063 हो गई. इस दौरान 9,115 मरीज ठीक हुए जबकि राज्य में अभी भी 1,49,798 मरीज उपचाराधीन हैं. विभाग ने कहा कि अब तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,90,948 मरीज ठीक हो चुके हैं और 29,76,090 लोगों की जांच की जा चुकी है.गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75,000 के पारगुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,092 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 75,000 के पार पहुंच गई, जबकि राज्य में संक्रमण के कारण 18 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 1,092 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 75,482 हो गए. इस दौरान राज्य भर में कोविड-19 बीमारी से पीड़ित 18 लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 2,733 हो गई.राजस्थान में कोरोना के 1264 नए केसराजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को 11 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 833 हो गई है. इसके साथ ही रिकॉर्ड 1264 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 57,414 हो गई है.पश्चिम बंगाल में एक दिन में आए 2,997 नए मामलेपश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,997 मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,07,323 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 56 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,259 हो गई. पश्चिम बंगाल में अब तक कोविड-19 के 78,617 मरीज ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में राज्य में 26,447 मरीज उपचाराधीन हैं.रिकवरी रेट बढ़कर 70.77 प्रतिशत हुई, डेथ रेट में गिरावटकोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 70.77 प्रतिशत हो गयी है. इस बीच बीमारी की मृत्यु दर में कमी आयी है और यह घटकर 1.96 प्रतिशत रह गयी. मंत्रालय ने कहा कि रिकार्ड संख्या में मरीजों के ठीक होने से संक्रमित लोगों की मौजूदा संख्या में गिरावट आयी है. अभी कुल मामलों के 27.27 प्रतिशत लोग ही संक्रमित हैं.