Covid-19 Update / राजस्थान में 942 मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव, 32 और लोगों की मौत

राजस्थान (Rajasthan) में शनिवार को कोरोना वायरस (corona virus) के 942 नये मामले सामने आये जबकि इस घातक संक्रमण से 32 और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की ओर से यहां जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 942 नये मामले सामने आये हैं। इस दौरान राज्य की राजधानी जयपुर (Jaipur) में 170, अलवर में 133, झुंझुनू में 70, जोधपुर में 60 एवं बीकानेर में 57 नये मरीजों का पता चला।

Vikrant Shekhawat : Jun 06, 2021, 11:28 AM
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में शनिवार को कोरोना वायरस (corona virus) के 942 नये मामले सामने आये जबकि इस घातक संक्रमण से 32 और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की ओर से यहां जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 942 नये मामले सामने आये हैं। इस दौरान राज्य की राजधानी जयपुर (Jaipur) में 170, अलवर में 133, झुंझुनू में 70, जोधपुर में 60 एवं बीकानेर में 57 नये मरीजों का पता चला। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, इस दौरान इस घातक संक्रमण से 32 और लोगों की मौत हो गई। आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान राज्य में 3364 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए। अब राज्य में 21,550 मरीज उपचाराधीन हैं।

वहींस कल खबर सामने आई थी कि राजस्थान में ब्लैक फंगस से बढ़ते मामलों के बीच ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की पहली खेप जयपुर पहुंची है। यह इंजेक्शन चार्टर विमान द्वारा मुंबई से जयपुर पहुंचाए गए। इंजेक्शन की 2,350 शीशी की खेप मरीजों के लिए पहुंचाई गई है। इंजेक्शन की खेप को रिसीव करने आरएमएससीएल के एमडी आलोक रंजन व आईएएस टीना डाबी पहुंचे थे। यहां चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को भी पहुंचना था, लेकिन वह एयरपोर्ट नहीं पहुंचे। पिछले कुछ दिनों से ब्लैक फंगस के मामले बढऩे से दवाओं की भारी कमी थी। मरीज दवाओं को लेकर गुहार लगा रहे थे।

3,000 वाइल्स भी जल्द जयपुर पहुंच जाएंगे

ब्लैक फंगस यानि म्यूकोरमाईकोसिस के मरीजों को लगाए जाने वाले इंजेक्शन लिपोसोमोल एमफोटरसिन की राजस्थान में लगातार कमी थी। यहां मरीजों की जान पर बनी थी। इसी को देखते हुए सरकार की पहल पर इंजेक्शन की 2,350 वाइल शनिवार देर शाम चार्टर प्लेन से जयपुर मंगवाई हैं। सरकार ने यह इंजेक्शन चार्टर प्लेन मुंबई भेज कर निर्माता कंपनी से 2,350 लिए हैं। इसके अलावा कैडिला फार्मा से मिलने वाले 3,000 वाइल्स भी जल्द जयपुर पहुंच जाएंगे।

इंजेक्शन पहुंचने से मरीजों को कुछ राहत जरूर मिलेगी

वहीं 9,000 वाइल्स विशेष कोल्ड स्टोरेज कंटेनर के जरिए अगले दो दिन में जयपुर पहुंच जाएगी। इस तरह प्रदेश को 3 दिनों में 14,350 वाईल प्राप्त हो जाएगी, जो ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए राहत की बात है। बताया गया है कि 10 हजार लिपिड़ एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन के वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही ब्लैक फंगस के लिए जरूरी दवाओं को अस्पतालों में भेजा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से ब्लैक फंगस के मामलों में लगातार वृद्धि होने के कारण मरीजों की हालत बिगड़ रही थी। दवाओं का भारी अभाव था। जयपुर में इंजेक्शन पहुंचने से मरीजों को कुछ राहत जरूर मिलेगी।