हादसा / पीपरड़ा के पास जातरुओं से भरी कार खड़े ट्रेलर में घुसी, 11 घायल

गाेमती-उदयपुर फाेरलेन पर पीपरड़ा के पास रामदेवरा दर्शन कर लौटते समय बुधवार तड़के 4 बजे एक कार मार्बल से भरे खड़े ट्रेलर में घुस गई।हादसे में कार में सवार 7 पुरुष और 4 महिलाएं घायल हाे गईं। आरके अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। सभी जातरू मध्यप्रदेश के गुना जिले के रहने वाले थे। ये जैसलमेर जिले में रामदेवरा के दर्शन करने गए थे। सभी एक ही गांव के और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

Vikrant Shekhawat : Sep 02, 2021, 09:16 AM
गाेमती-उदयपुर फाेरलेन पर पीपरड़ा के पास रामदेवरा दर्शन कर लौटते समय बुधवार तड़के 4 बजे एक कार मार्बल से भरे खड़े ट्रेलर में घुस गई।हादसे में कार में सवार 7 पुरुष और 4 महिलाएं घायल हाे गईं। आरके अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।


राजनगर थाने के ड्यूटी ऑफिसर दशरथसिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश साखेरा निवासी गुडाबाई 60 पत्नी हनुमंतसिंह, हनुमतसिंह 65 पुत्र मंगलसिंह, शिशपाल 50 पुत्र गंगाराम, दिलीप 35 पुत्र कालू महाराज, बुदेलसिंह 60 पुत्र बाबू, पीस्ताबाई 50 पत्नी बुदेलसिंह, मोरबाई 60 पत्नी कृपाराम, कृपाराम 70 पुत्र गोरीलाल, श्याम 17 पुत्र शिवराम, नथनसिंह 70 पुत्र चुन्नीलाल, नन्दकुमारी 50 पुत्री विष्णुप्रताप घायल हाे गए।


सभी जातरू मध्यप्रदेश के गुना जिले के रहने वाले थे। ये जैसलमेर जिले में रामदेवरा के दर्शन करने गए थे। सभी एक ही गांव के और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया।


कार के आगे बैठे चालक सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए, जिनका जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया और उसके बाद उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया। ट्रेलर मार्बल से लदा हुआ था, जो सड़क किनारे खड़ा था।


राजसमंद से नाथद्वारा की तरफ जा रही कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर के पीछे से टकरा गई। जैसे ही कार ट्रेलर से टकराई, तो कार में सवार लोगों की चीख, पुकार सुनकर पेट्रोल पंप व आस पास के होटल-ढाबे से लोग दौड़कर आए। राजनगर थाना पुलिस को सूचना दी। दुर्घटना के बाद सुबह क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रेलर से हटाया।