राजस्थान / जयपुर के इन्द्रा बाजार में एक दर्जन दुकानों में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

राजधानी जयपुर के हदृयस्थल पर स्थित इन्द्रा बाजार में शनिवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग की चपेट में करीब एक दर्जन दुकानें आ गईं। आग की चपेट में पटाखों की दुकान होने से वहां धमाके शुरू हो गए हैं और आग लगातार फैलती जा रही है। आग को काबू करने के लिए करीब डेढ़ दर्जन दमकलें जुटी हुई हैं। आग बुझाते समय एक दमकलकर्मी भी घायल (Injured) हो गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

News18 : Feb 15, 2020, 02:43 PM
जयपुर। राजधानी जयपुर (Jaipur) के हदृयस्थल पर स्थित इन्द्रा बाजार (Indra Bazaar) में शनिवार दोपहर को भीषण आग (Fierce fire) लग गई। आग की चपेट में करीब एक दर्जन दुकानें (Shops) आ गईं। आग की चपेट में पटाखों की दुकान (Firecrackers Shop) होने से वहां धमाके (Blast) शुरू हो गए हैं और आग लगातार फैलती जा रही है। आग को काबू करने के लिए करीब डेढ़ दर्जन दमकलें जुटी हुई हैं। आग बुझाते समय एक दमकलकर्मी भी घायल (Injured) हो गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

आग हुई बेकाबू, प्रभावित क्षेत्र में यातायात रोका

आगजनी के बड़े हादसे को देखते हुए पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। आग से बाजार में अफरातफरी मची हुई है। पुलिस को मौके पर मौजूद भीड़ को काबू करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। दमकलें आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन वह लगातार बेकाबू होती जा रही है। प्रभावित क्षेत्र में यातायात रोक दिया गया है। आग कैसे लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है।