टोंक में हादसा / ट्रक से भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़े, एक की मौके पर मौत; सरपंच सहित 3 की हालत गंभीर

उनियारा । टोंक जिले में उनियारा-गुलाबपुरा मार्ग के कचरावता बस स्टैंड के पास बीती देर रात ट्रक-बोलेरो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। बोलेरो में बैठे गंभीरा सरपंच, वार्ड पंच सहित तीन लोग घायल हो गए। इसमें एक की मौके पर मौत हो गई। ड्राइवर अंधेरे में ट्रक लेकर चला गया। नैनवा पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को नैनवा अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण तीनों घायलों को कोटा के लिए रैफर कर दिया गया।

Vikrant Shekhawat : Jul 03, 2020, 11:30 PM

उनियारा । टोंक जिले में उनियारा-गुलाबपुरा मार्ग के कचरावता बस स्टैंड के पास बीती देर रात ट्रक-बोलेरो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। बोलेरो में बैठे गंभीरा सरपंच, वार्ड पंच सहित तीन लोग घायल हो गए। इसमें एक की मौके पर मौत हो गई। ड्राइवर अंधेरे में ट्रक लेकर चला गया।

नैनवा पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को नैनवा अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण तीनों घायलों को कोटा के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह मृतक मीठा लाल मीणा का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।


तेज गति से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम गंभीरा सरपंच जगत सिंह पुत्र हनुमान, वार्ड पंच हनुमान पुत्र भैरूलाल मीणा, मीठा लाल पुत्र बजरंग लाल मीणा एवं भजनलाल पुत्र बद्रीलाल मीणा बोलेरो से नैनवा कोई काम से गए थे। वहां से बीती रात अपने गांव लौट रहे थे कि उनियारा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने बोलेरो के सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि मीठा लाल मीणा (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों की सूचना पर नैनवां पुलिस मय जाब्ते के घटनास्थल पहुंची एवं घायल सरपंच जगत सिंह (30), वार्ड पंच हनुमान मीणा (35), भजनलाल मीणा (36) को अस्पताल में भर्ती कराया।