Vikrant Shekhawat : Feb 21, 2021, 08:24 PM
Vijay Hazare: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली 5 मैचों टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। हरियाणा के आलराउंडर राहुल तेवतिया पहली बार इंडियन टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। सिलेक्शन के अगले ही दिन राहुल तेवतिया ने विजय हजारे ट्राॅफी में शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान राहुल तेवतिया ने 6 छक्के और 4 चौके लगाए। चंडीगढ़ में के खिलाफ राहुल तेवतिया ने अपने पुराने लय में दिखे। उन्होंने नम्बर सात पर बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम के लिए 39 गेदों पर 73 रन बनाए। तेवतिया का स्ट्राइक रेट 187.18 का था। राहुल की इस पारी की बदौलत हरियाणा ने 299 रन बनाए। 32 गेदों पर फिफ्टी लगाने का बाद तेवतिया ने अगले 22 रन सिर्फ 6 गेदों पर जड़ दिए। टीम इंडिया:विराट कोहली (कप्तान), विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।टी20 सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे।12 मार्च को पहला मैच,14 मार्च को दूसरा मैच,16 मार्च को तीसरा,18 मार्च को चौथा मैच 20 मार्च को 5वां और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा।