- भारत,
- 28-Nov-2024 10:29 AM IST
- (, अपडेटेड 28-Nov-2024 11:00 AM IST)
Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अपने और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। अफवाहों में दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच तलाक की बातें हो रही हैं। इस बीच, एक वायरल वीडियो और कई पोस्ट्स ने इन खबरों को और हवा दी है। हालांकि, इन दावों में सच्चाई का कोई ठोस आधार नहीं है।
दुबई में ऐश्वर्या राय का कार्यक्रम
हाल ही में ऐश्वर्या राय दुबई में आयोजित वूमन इस्टेब्लिशमेंट कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंची थीं। इस कार्यक्रम में उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर अपनी बात रखी। मंच पर ऐश्वर्या का परिचय "ऐश्वर्या राय - इंटरनेशनल स्टार" के रूप में दिया गया। इस पर कुछ लोगों ने दावा किया कि ऐश्वर्या ने अपने नाम से "बच्चन" सरनेम हटा लिया है।हालांकि, यह पूरी तरह से भ्रामक है। कार्यक्रम के फॉर्मेट के अनुसार, सिर्फ उनका व्यक्तिगत नाम ही लिखा गया था। ऐश्वर्या ने न ही अपने नाम से बच्चन हटाया है और न ही इस संबंध में कोई बयान दिया है।इंस्टाग्राम पर बच्चन सरनेम बरकरार
ऐश्वर्या राय के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो वह अभी भी "एआरबी" (Aishwarya Rai Bachchan) का उपयोग कर रही हैं। खास बात यह है कि ऐश्वर्या अपने इंस्टाग्राम पर केवल अपने पति अभिषेक बच्चन को फॉलो करती हैं। यह उनके रिश्ते में किसी तरह की खटास होने की खबरों को कमजोर करता है।अफवाहों की वजह
ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में तनाव की खबरें पहली बार नहीं आई हैं। इस बार अफवाहें दो मुख्य दावों पर आधारित हैं:- अभिषेक की जिंदगी में किसी और अभिनेत्री के आने की अफवाह
- ऐश्वर्या और उनकी सास जया बच्चन के बीच अनबन की बातें