News18 : Jul 04, 2020, 04:37 PM
नई दिल्ली/कोलकाता। महानगरों में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता (Kolkata) से उड़ने वाली दिल्ली (Delhi), मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद की फ्लाइट्स (Domestic Flights) को तत्काल रद्द कर दिया गया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ने वाली घरेलू उड़ानों पर 6 से 19 जुलाई के बीच प्रतिबंध लगाया गया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने 2 सप्ताह के लिए घरेलू फ्लाइट को निलंबित करने के बंगाल सरकार के अनुरोध को स्वीकार किया है। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से नागारिक उड्डयन मंत्रालय से कहा गया है कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई अहमदाबाद में कोरोना महमारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में अगर इन शहरों के लिए फ्लाइट्स का आवागमन होता है तो कोलकाता में भी कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने 2 सप्ताह के लिए घरेलू फ्लाइट को निलंबित करने के बंगाल सरकार के अनुरोध को स्वीकार किया है। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से नागारिक उड्डयन मंत्रालय से कहा गया है कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई अहमदाबाद में कोरोना महमारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में अगर इन शहरों के लिए फ्लाइट्स का आवागमन होता है तो कोलकाता में भी कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है।