Vikrant Shekhawat : Feb 28, 2024, 08:32 AM
Rajya Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव में तीन राज्यों में चुनावी घमासान देखने को मिला। उत्तर प्रदेश और हिमाचल में जहां भाजपा के उम्मीदवारों को जीत मिली है तो वहीं कर्नाटक में कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। सबसे रोचक मुकाबला यूपी में देखने को मिला। प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजों में बीजेपी के सभी आठ उम्मीदवारों की जीत हुई तो वहीं समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवार ही जीते हैं। वैसे तो भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है लेकिन इस चुनाव में सपा उम्मीदवार जया बच्चन को सबसे अधिक 41 वोट मिले हैं। सपा के दूसरे उम्मीदवार रामजी लाल सुमन को भी 40 वोट मिले। पार्टी के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन को मात्र19 वोट ही मिले और वे हार गए। समाजवादी पार्टी के सात विधायकों ने क्रॉस वोट करके बीजेपी के सभी उम्मीदवारों को जीत दिला दी तो वहीं बसपा के विधायक ने भी बीजेपी को ही अपना वोट दिया। सबसे बड़ी बात ये रही कि समाजवादी पार्टी की विधायक महाराजी प्रजापति वोट ही डालने नहीं आई थी। सपा के 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की जिसके वजह से बीजेपी का आठवें उम्मीदवार संजय सेठ जीते।किसे मिले कितने वोट?
- सुधांशु त्रिवेदी (बीजेपी) को मिले 38 वोट
- आरपीएन सिंह (बीजेपी) को मिले 37 वोट
- तेजवीर सिंह (बीजेपी) को मिले 38 वोट
- नवीन जैन (बीजेपी) को मिले 38 वोट
- साधना सिंह (बीजेपी) को मिले 38 वोट
- संगीता बलवंत (बीजेपी) को मिले 38 वोट
- अमरपाल मौर्य (बीजेपी) को मिले 38 वोट
- रामजी लाल (समाजवादी पार्टी) को मिले 40 वोट
- जया बच्चन (समाजवादी पार्टी)- को मिले 41
- आलोक रंजन (समाजवादी पार्टी) को मिले 19 वोट
- 1. राकेश पाण्डेय
- 2. अभय सिंह
- 3. राकेश प्रताप सिंह
- 4. मनोज पाण्डेय
- 5. विनोद चतुर्वेदी
- 6. पूजा पाल
- 7. आशुतोष मौर्य