Vikrant Shekhawat : Oct 09, 2021, 01:08 PM
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने घर जलसा के बगल वाली प्रॉपर्टी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 15 साल के लिए लीज पर दी है। बिग बी की यह प्रॉपर्टी जुहू विले पार्ले डिपार्टमेंट में है। उन्हें इसका किराया 18.90 लाख रुपये महीने मिलेगा। अमिताभ बच्चन की यह प्रॉपर्टी ग्राउंड फ्लोर पर है जिसका एरिया 3150 स्क्वैयर फीट है। इससे पहले इस प्रॉपर्टी को सिटी बैंक ने लीज पर ले रखा था।2019 में सिटी बैंक ने किया था खालीजानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी का प्रति स्क्वैयर फीट किराया 600 रुपये है जो कि उस एरिया के मार्केट रेट से ज्यादा है। इससे पहले इस प्रॉपर्टी को सिटीबैंक कई साल तक लिए रहा है। जून 2019 में सिटी बैंक ने लीज एक्सपायर होने के बाद सिटी बैंक ने प्रॉपर्टी खाली कर दी थी। Zapkey.com (एक रियल स्टेट डेटा ऐनालिटिक्स ऐंड रिसर्च फर्म) से मिले डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, लीज के कागज बीते महीने 28 सितंबर को रजिस्टर्ड हुए थे। इस डील में 30,86,000 रुपये की स्टाम्प ड्यूटी के साथ 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान हुआ है।बैंक ने दिए 2.26 करोड़ रुपयेस्टाम्प ड्यूटी डॉक्यूटमेंट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक ने 3150 स्क्वैयर फीट ग्राउंड फ्लोर को 15 साल के लिए दिया है। हर 5 साल में 25 प्रतिशत पैसा बढ़ जाएगा। शुरुआती पांच सालों में 18,90,000 रुपये हर महीने देने होंगे। इसके बाद 5 साल के लिए 23,62,500 और अगले पांच साल तक 29,53,125 रुपये देने होंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 2.26 करोड़ रुपये जमा किए हैं जो कि करीब 12 महीने का किराया है। SHK Ventures के सीईओ संगीत हेमंत कुमार JVPD की हाई-एंड प्रॉपर्टीज की डीलिंग करते हैं। उनका कहना है कि इस प्रॉपर्टी पर मिलने वाला पैसा वाजिब है। उन्होंने बताया कि यह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी है और उनके घर के बगल में ही है। साथ ही यह जुहू का कॉर्नर प्रॉमिनेंट स्पॉट है। उन्होंने बताया कि इस इलाके का करंट लीज रेंट 400 से 500 रुपये प्रति स्क्वैयर फीट है।