Vikrant Shekhawat : Jan 13, 2025, 10:30 PM
Share Market News: शेयर बाजार में इस सप्ताह लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा। बीते दिन निवेशकों को कुल 13 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, और देश की टॉप 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में भी गिरावट देखने को मिली। बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) के आंकड़ों के अनुसार, इन 8 कंपनियों के मार्केट कैप में मिलाकर 70,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमी आई। हालांकि, दो कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा हुआ, जो एक राहत की बात रही।किसे कितना हुआ नुकसान?देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। बैंक का मार्केट कैप 20,700 करोड़ रुपए घटकर 12.46 लाख करोड़ रुपए रह गया। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में भी 12,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक और इंफोसिस जैसी प्रमुख कंपनियों के मार्केट कैप में भी 2,000 करोड़ रुपए से अधिक की गिरावट आई है।बड़ी गिरावट को लेकर कंपनियों का विश्लेषण:
- एचडीएफसी बैंक: बाजार पूंजीकरण 20,688.69 करोड़ रुपए घटकर 12,46,751.92 करोड़ रुपए पर आ गया।
- आईसीआईसीआई बैंक: मूल्यांकन में 13,261.23 करोड़ रुपए की गिरावट, जिससे यह 8,68,239.78 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- एसबीआई: बाजार हैसियत में 12,092.86 करोड़ रुपए की कमी, और इसका मूल्यांकन 6,51,140.28 करोड़ रुपए रहा।
- भारती एयरटेल: 9,284.21 करोड़ रुपए की गिरावट के बाद 9,10,649.78 करोड़ रुपए पर आ गया।
- आईटीसी: 7,256.8 करोड़ रुपए घटकर 5,49,326.64 करोड़ रुपए रहा।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज: 3,112.45 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 16,78,081.90 करोड़ रुपए रहा।
- एचसीएल टेक: 2,808.65 करोड़ रुपए घटकर 5,38,730.36 करोड़ रुपए पर आ गया।
- इन्फोसिस: 2,034.61 करोड़ रुपए की गिरावट के बाद 8,14,592.17 करोड़ रुपए रहा।