

- भारत,
- 14-Jan-2025 07:10 AM IST
- , (अपडेटेड 14-Jan-2025 08:05 PM IST)
महाराष्ट्र में अजित पवार गुट की एनसीपी ने आनंद परांजपे को अपना मुख्य प्रवक्ता बनाया है. आनंद परांजपे , ठाणे से आते है. ठाणे के कल्याण से सांसद राह चुके है, विधायक भी चुके है. आनंद परांजपे का बीजेपी के साथ-साथ एकनाथ शिंदे से अच्छा रिश्ता है. इतना ही नही आनंद परांजपे के पिता प्रकाश परांजपे बालासाहेब ठाकरे के भी बेहद करीबी थे.

- भारत,
- 14-Jan-2025 07:10 AM IST
- , (अपडेटेड 14-Jan-2025 07:02 PM IST)
जयपुर के पतंगबाजी के दौरान 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। ये सभी लोग उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इनमें से 10 मरीज ऐसे हैं, जिनके पतंग उड़ाने के दौरान गिरने या लूटने के दौरान टक्कर लगने से सिर में चोट आई है। वहीं 11 लोगों को मांझे से चेहरे, हाथ और गले पर कट लग गए हैं। डॉक्टर के मुताबिक करीब 10 गंभीर मरीजों की पोलीट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया है।

- भारत,
- 14-Jan-2025 07:10 AM IST
- , (अपडेटेड 14-Jan-2025 07:00 PM IST)
पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है जिसमें उन्हें अग्रिम जमानत नहीं दी गई थी. खेडकर ने हाई कोर्ट के आदेश को गलत बताते हुए कहा कि यह आदेश न्यायपूर्ण नहीं है. मामले की सुनवाई कल होने की संभावना है. हाई कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि यह एक क्लासिक धोखाधड़ी का मामला है, जिसमें केवल एक संवैधानिक निकाय ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और देश को धोखा दिया गया है.

- भारत,
- 14-Jan-2025 07:10 AM IST
- , (अपडेटेड 14-Jan-2025 02:19 PM IST)
नौशेरा सब डिवीजन के भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में नियंत्रण रेखा पर आज माइन ब्लास्ट हो गया. इस घटना में 5-6 जवान घायल हो गए. फिलहाल, सभी की हालत स्थिर है, उन्हें राजौरी के आर्मी अस्पताल में रेफर किया गया है.

- भारत,
- 14-Jan-2025 07:10 AM IST
- , (अपडेटेड 14-Jan-2025 01:49 PM IST)
मीसा भारती बोलीं कि नीतीश कुमार हमारे गार्जियन हैं, उनके लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला हुआ है. उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं, नीतीश जब भी आना चाहें उनका स्वागत है. परिवार के सदस्य के लिए आमंत्रण की जरूरत नहीं है

- भारत,
- 14-Jan-2025 07:10 AM IST
- , (अपडेटेड 14-Jan-2025 09:35 AM IST)
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 18 मामले हो गए हैं। सोमवार को पुडुचेरी में एक और बच्चा पॉजिटिव आया है। इससे पहले 3 और 5 साल के दो बच्चे संक्रमित पाए गए थे।
पुडुचेरी के मेडिकल सर्विस डायरेक्टर वी रविचंद्रन ने कहा- बच्चे को बुखार, खांसी जैसी शिकायतें थीं। उसे 10 जनवरी को जेआईपीएमईआर में भर्ती कराया गया था। बच्चा ठीक हो रहा है।
देश में HMPV के सबसे ज्यादा 4 मामले गुजरात में हैं। महाराष्ट्र में 3, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, यूपी, राजस्थान, असम और बंगाल में एक-एक केस सामने आया है।

- भारत,
- 14-Jan-2025 07:10 AM IST
- , (अपडेटेड 14-Jan-2025 09:32 AM IST)
भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बड़ा खुलासा हुआ है. यहां कोड के जरिए ड्रग और हथियारों की तस्करी हो रही थी. इस कोड को डिकोड किया गया है.अवैध घुस पैठ के लिए भी कोड का इस्तेमाल किया जाता था

- भारत,
- 14-Jan-2025 07:10 AM IST
- , (अपडेटेड 14-Jan-2025 08:45 AM IST)
शीतलहर को देखते हुए जोधपुर में सभी स्टूडेंट्स के लिए 14 और 15 जनवरी और सवाई माधोपुर के स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए 13 से 16 जनवरी तक छुट्टी की गई है। उधर, 15 जनवरी से एक बार फिर राजस्थान में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी चेतावनी है। आज (मंगलवार) सुबह 7 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट है।
पिछले दिनों राजस्थान में हुई बारिश-ओलावृष्टि के बाद प्रदेश में सोमवार को तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। दिन के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई, जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आज प्रदेश में मौसम ड्राय रहने की संभावना है।

- भारत,
- 14-Jan-2025 07:10 AM IST
- , (अपडेटेड 14-Jan-2025 07:14 AM IST)
मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है जो हर साल बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं और उत्तरायण का आरंभ होता है. यह त्योहार नई फसल के आगमन का प्रतीक है और इसे भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. मकर संक्रांति नई फसल के आगमन का उत्सव है. किसान इस दिन सूर्य देव को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने उन्हें अच्छी फसल दी. इस पर्व पर सूर्य देव की पूजा की जाती है
मान्यता है कि सूर्य देव सभी जीवों को जीवन देते हैं. इस दिन स्नान और दान करने से पापों का नाश होता है. मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व है. इस दिन गरीबों को दान करना पुण्य का काम माना जाता है. तिल के लड्डू या तिल के अन्य व्यंजन खाना भी शुभ माना जाता है.
द्रिक पंचांग के अनुसार, माघ महीने की प्रतिपदा तिथि 14 जनवरी दिन मंगलवार को सुबह 3 बजकर 56 मिनट पर शुरू होगी और 15 जनवरी दिन बुधवार को सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगी. 14 जनवरी को सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर प्रवेश करेंगे. तभी शाही स्नान के लिए पुण्य काल शुरू होगा.
मकर संक्रांति के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05 बजकर 27 मिनट से 06 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. मकर संक्रांति के दिन पुण्यकाल सुबह 9 बजकर 3 मिनट से शाम 05 बजकर 46 मिनट तक रहेगा और महापुण्य काल सुबह 9 बजकर 3 मिनट से सुबह 10 बजकर 48 मिनट रहेगा. इन दोनों मुहूर्तों में स्नान, दान और पूजा करने से विशेष फल मिलता है.

- भारत,
- 14-Jan-2025 07:10 AM IST
- , (अपडेटेड 14-Jan-2025 07:10 AM IST)
प्रयागराज में महाकुंभ-2025 का पहला अमृत स्नान आज मकर संक्रांति के दिन है. अखाड़ों के स्नान को लेकर टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. पीएम मोदी आज भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के 150वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे और इस अवसर पर ‘मिशन मौसम’ की शुरुआत करेंगे. इसका उद्देश्य आधुनिक तकनीकों के जरिए मौसम और जलवायु को बेहतर तरीके से समझना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिनों के लिए गुजरात में रहेंगे. इस बीच, अगले दो-तीन दिनों में जिला-महानगर अध्यक्षों के नामों की घोषणा होने की संभावना है. आज के दिन ही दिल्ली की सीएम आतिशी सुबह 10:45 बजे नामांकन दाखिल करेंगी. वहीं उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति पर सार्वजनकि अवकाश घोषित किया है. पूर्व में जारी हॉलिडे कैलेंडर में 14 जनवरी को रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे घोषित किया गया था.