गेमिंग फोन / Asus ROG Phone 3 की कीमत 10,000 रुपये तक घटी

कंपनी ने Asus ROG Phone 3 फोन के दोनों वेरिएंट्स के दाम घटाए हैं. फोन के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में चार हजार रुपये कम किए गए हैं, जिसके बाद अब ये फोन आपको 45,999 रुपये के बजाय 41,999 रुपये में मिलेगा. जबकि इसके 12 GB रैम और 128 GB वेरिएंट की कीमत में 10 हजार रुपये की कटौती की गई है. जिसके बाद आप ये फोन महज 45,999 रुपये में घर ला सकते हैं.

Vikrant Shekhawat : Apr 20, 2021, 12:16 PM
Asus ने अपना गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 5 पिछले दिनों लॉन्च किया था. वहीं अब कंपनी ने Asus ROG Phone 3 के दाम घटा दिए हैं. इस फोन के दाम लॉन्च होने के बाद से दूसरी बार घटाए गए हैं. आसुस के फोन गेमिंग के लिए जाने जाते हैं. अगर आप भी गेमिंग स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अभी बढ़िया मौका है इसे कम कीमत पर खरीदने का. आपको बताते हैं कि क्या है इस फोन में खास और कितने घटे हैं इसके दाम.

नई कीमत
कंपनी ने Asus ROG Phone 3 फोन के दोनों वेरिएंट्स के दाम घटाए हैं. फोन के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में चार हजार रुपये कम किए गए हैं, जिसके बाद अब ये फोन आपको 45,999 रुपये के बजाय 41,999 रुपये में मिलेगा. जबकि इसके 12 GB रैम और 128 GB वेरिएंट की कीमत में 10 हजार रुपये की कटौती की गई है. जिसके बाद आप ये फोन महज 45,999 रुपये में घर ला सकते हैं.

स्पेसिफिकेशंस
इसके अलावा पावर के लिए नए ROG Phone 3 गेमिंग स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जोकि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से लैस है. फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा, 12 मेगापिक्सल का कैमरा, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है. इसमें कई कई कलर ऑप्शंस दिए गए हैं.

प्रोसेसर
Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर की बात करें तो गेमिंग के अनुभव को बेहतर करने के लिए यह काफी मददगार साबित होगा. यह स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को अल्ट्रा स्मूथ बनाने में मदद करेगा. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 650 GPU दिया गया है, जिसकी स्पीड पहले के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है. इसके CPU की स्पीड 2.84GHz से लेकर 3.1GHz है जो कि अबतक की सबसे फास्ट स्पीड का दावा है.